#अपराध

November 7, 2024

हिमाचल: घर से 200 किमी दूर निर्जिव मिला शख्स, चोट के निशान ने उलझाई पुलिस

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल में आए दिन हो रहे हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के कुल्लू जिला की धार्मिक पर्यटन स्थल मणिकर्ण घाटी में हुआ है। यहां एक व्यक्ति की गिरने से मौत हो गई है। व्यक्ति की मौत से उसके परिवार में मातम पसर गया है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

मणिकर्ण घाटी में व्यक्ति की मौत

यह हादसा मणिकर्ण घाटी की ग्राहण सड़क पर हुआ है। यहां लोगों ने एक व्यक्ति को घायल अवस्था में पड़े हुए देखा। जिसके बाद उसे उपचार के लिए कुल्लू जिला के जरी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : अंग्रेजी टीचर की काली करतूत, क्लास में छात्रा के साथ की गंदी हरकत

कांगड़ा का रहने वाला था शख्स

मामले की जानकारी देते हुए एसपी कुल्लू डॉ कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि मणिकर्ण पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को अस्पताल में घायल अवस्था में लाया गया था, जिसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू की। मृतक युवक की पहचान अखिल निवासी कांगड़ा जिला के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें : चार साल का मासूम हुआ अनाथ, पहले पिता और अब चल बसी मां

कैपिंग साइट के पास गिरा मिला व्यक्ति

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू भेज दिया और मृतक व्यक्ति के परिजनों को भी सूचना दी। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि व्यक्ति ग्राहण सड़क पर नेचर व्यू कैपिंग साईट के पास गिरा हुआ था। मृतक व्यक्ति की आंख पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। व्यक्ति की मौत गिरने से हुई है, या कोई अन्य कारण है, इसका खुलासा तो जांच के बाद ही होगा। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बच्चों को छोड़कर घर लौट रहा था पिता, गहरी खाई में गिरी कार

पुलिस कर रही मामले की जांच

एसपी कुल्लू डॉ कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगामी जांच की जा रही है। व्यक्ति की मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख