कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। जिला मुख्यालय धर्मशाला के खनियारा स्थित लूंटा में युवक ने पहाड़ी से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी है। मृतक की पहचान 27 वर्षीय परविंद्र के रूप में हुई है- जो कि जिला कांगड़ा के रैहन का रहना वाला था।
युवक ने लगाई पहाड़ी से छलांग
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने परविंद्र को पहाड़ी से छलांग लगाते हुए देखा था। फिलहाल, युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें: सरकारी स्कूल में पढ़ी नवज्योति सेना में बनी लेफ्टिनेंट, बताया कैसे की तैयारी
घर से बाजार के लिए निकला था युवक
जानकारी के अनुसार, बीते कल परविंद्र घर से बाजार जाने की बात कह कर निकला था। मगर वो धर्मशाला के लूंटा चला गया और शाम को पहाड़ी से कूद गया। इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने उसे पहाड़ी से कूदते हुए देख लिया।
बाइक से हुई युवक की पहचान
लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। उधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम और रेस्क्यू टीम का गठन कर युवक का शव बरामद किया। युवक की पहचान उसकी बाइक के आधार पर की गई।
यह भी पढ़ें: सितंबर में सिर्फ 15 दिन ही होगा बैंकों में काम, आधा महीना लटका रहेगा ताला
क्यों उठाया खौफनाक कदम?
मामले की पुष्टि करते हुए ASP कांगड़ा हितेष लखनपाल ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। आज पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि युवक ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।