सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में पुलिस ने चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गैंग ने लोगों के घर से गहनें चोरी किए थे। मामले में पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है।
गहने चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
बताया जा रहा है कि इन पाचों युवकों की गिरफ्तारी के साथ गहने चोरी होने के विभिन्न मामलों का खुलासा किया है। इस गिरोह ने अभी तक करीब 15 लाख रुपए तक के गहने चोरी किए थे।
कम उम्र के हैं आरोपी
मामले में हैरान कर देने वाली बात ये है कि पकड़े गए आरोपियों में से दो युवकों की उम्र 20 साल से भी कम है।आरोपियों की पहचान अक्षय कुमार (19 वर्ष), पम्मी (19 वर्ष), अजय कुमार (24 वर्ष), हैप्पी (22 वर्ष)और अनूप उर्फ अन्नू (27 वर्ष) के रूप में हुई है।
पकड़े गए सभी युवक बिलासपुर के रहने वाले हैं। अक्षय कुमार, अजय कुमार, हैप्पी और पम्मी बिलासपुर के मकड़ी गांव के रहने वाले हैं। जबकि, अनूप बिलासपुर के रोड़ा गांव का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : घर से रात को ड्यूटी पर आया था पंप ऑपरेटर, अचानक तारों में उलझा
दरअसल, बीती 19 जुलाई को रोशन लाल नाम के व्यक्ति ने अर्की थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रोशन लाल ने बताया कि वो और उसकी पत्नी शिमला में नौकरी करते हैं और छुट्टियों में ही घर आते हैं। 16 जुलाई को दोनों अपने घर आए थे और 18 जुलाई को दोनों वापस शिमला लौट गए।
इसके बाद 19 जुलाई को रोशन लाल के भाई ने उसे फोन कर बताया कि उसके कमरे का दरवाजा खुला हुआ है और सामान भी बिखरा पड़ा है। जब रोशन लाल और उसकी पत्नी घर पहुंचे और सामान की जांच की- तो उन्होंने पाया कि अलमारी से कई गहने गायब थे।
यह भी पढ़ें: DC किन्नौर के पिता के कपड़े और मोबाइल अमृतसर में मिले, गुमशुदा की कोई खबर नहीं
घर से चोरी किए थे गहने
चोरी हुए गहनों की कुल कीमत लगभग ढाई लाख आंकी गई थी। इसमें सोने की 4 अंगूठियां, तीन सोने की चूड़ियां, एक छोटा मंगलसूत्र, बिछुए, बालियां, टॉप्स, चांदी के चार कड़े, एक जोड़ी पायल और मंगलसूत्र शामिल थे।
पांच युवक हुए गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने धारा 381 (चोरी) और 305(A) BNS, 2023 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। इसी के चलते पुलिस ने अब पांच युवकों को गिरफ्तार किया। इन युवकों के खिलाफ पहले भी विभिन्न थानों में चोरी और लड़ाई-झगड़े के कई मामले दर्ज हैं।
पहले भी कई मामले हैं दर्ज
मामले की पुष्टि करते हुए SP सोलन गौरव सिंह ने बताया कि इन सभी आरपोयिों को जिला कारागार कैथू, शिमला में स्थानांतरित कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा इन युवकों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
गैंग बनाकर करते थे चोरी
पूछताछ के दौरान सामने आया कि ये आरोपी गैंग बनाकर चोरी करते थे। ये पहले भी कई अपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं। इन्होंने छोटा शिमला में 8 लाख रुपए के गहने चोरी किए गए थे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में पैदल नशा बेचने निकले थे पंजाबी युवक, लाखों की खेप के साथ हुए अरेस्ट