मंडी। हिमाचल के मंडी जिला की एक शादीशुदा महिला को जम्मू कश्मीर के व्यक्ति ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। उसके बाद महिला का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल कर देने की धमकी दी और जबरन महिला का तलाक करवा दिया। अब यह व्यक्ति महिला पर धर्म परिवर्तन करने का दवाब बना रहा है, ताकि उससे दूसरी शादी कर सके।
जम्मू के शख्स ने प्रेम जाल में फंसाई थी महिला
जम्मू कश्मीर का यह व्यक्ति मंडी जिला के सुंदरनगर के बल्ह क्षेत्र के रत्ती में ठेकेदारी करता है। ठेकेदार ने फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से महिला को प्रेम जाल में फंसाया था। जब इसका पता महिला के पति को चला तो उसने व्यक्ति को पत्नी से दूर रहने को कहा।
यह भी पढ़ें: 23 साल की रचना- एक साल पहले बनी थी दुल्हन, आज अर्थी सजाने को ना घर बचा ना गांव
अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करवाया तलाक
ठेकेदार महिला के पति को धमकाने लगा और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। महिला के पति ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में भी दर्ज करवाई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बीच ठेकेदार ने महिला से मेल जोल जारी रखा। ठेकेदार ने महिला का अश्लील वीडियो भी बना लिया। जिसे वायरल करने की धमकी देकर उसने महिला का तलाक करवा दिया।
यह भी पढ़ें: ITI में दाखिला लेने आई थी तमन्ना, कमरे में लट.की मिली, पिता ने मकान मालिक पर…
धर्म परिवर्तन करवा कर करना चाहता है दूसरी शादी
पहले से शादीशुदा यह ठेकेदार अब महिला पर धर्म परिवर्तन का दवाब बना रहा है ताकि उससे दूसरी शादी कर सके। महिला ने ठेकेदार से परेशान होकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। महिला के पूर्व पति व पिता ने अब डीजीपी, जिला उपायुक्त और कुछ हिंदू संगठनों को शिकायत प्रेषित कर आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार करने व महिला को न्याय दिलवाने की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें: टांडा मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में शौचालय के पानी का इस्तेमाल, स्वास्थ्य से खिलवाड़
वहीं इस मामले में एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि मामले से संबंधित शिकायत ऑनलाइन प्राप्त हुई थी। अब सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एडीसी मंडी के अनुसार मामले में महिला के पिता और पूर्व पति ने अपना पक्ष रखा है। मामले की छानबीन कर जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
महिला ने पुलिस में दर्ज करवाई है शिकायत
बताया यह भी जा रहा है कि करीब 2 सप्ताह पहले महिला ने बल्ह के रत्ती स्थित पुलिस थाने में उस व्यक्ति द्वारा रत्ती स्थित क्वार्टर में दराट की नोक पर मारने की धमकी देने संबंधित शिकायत दी थी लेकिन अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हो पाई है।