#अपराध

August 18, 2024

समारोह के लिए हिमाचल आया था परिवार, जवान बेटे की देह के साथ लौटा वापस

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल एक पहाड़ी राज्य होने के चलते यहां की सड़कें भी टेढ़ीमेढ़ी होती हैं। यहां की सड़कों पर एक छोटी सी लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ है हिमाचल के कांगड़ा जिला के धर्मशाला में। धर्मशाला के साथ लगते और नए उभरते पर्यटक स्थल खड़ौता के पास ही एक कार हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में एक शख्स की मौत की सूचना है।

समारोह में शामिल होने आया परिवार क्यों गया खड़ौता

दरअसल धर्मशाला के साथ लगते योल में एक घर में समारोह चल रहा था। जिसमें शामिल होने के लिए जालंधर का भी एक परिवार आया था। समारोह में हिस्सा लेने के बाद इस परिवार ने घूमने का प्लान बनाया। पूरा परिवार गाड़ी में सवार होकर धर्मशाला के आसपास के क्षेत्रों में घूमने निकला था। इसी दौरान जब यह लोग खनियारा खड़ौता सड़क मार्ग पर पहुंचे तो इनकी गाड़ी खाई में लुढ़क गई। यह भी पढ़ें: प्रो-कबड्डी में खेलेगा हिमाचल का बेटा: बंगाल वॉरियर्स ने इतने लाख में खरीदा

कहां का रहने वाला था पूरा परिवार

इस हादसे में परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई है। वहीं अन्य लोगों को चोटें आई हैं। मृतक व्यक्ति की पहचान अरुण कुमार उर्फ विपन पुत्र धर्मपाल निवासी मकान नंबर 987 अर्जुन नगर लाडोवाली रोड जालंधर सिटी पंजाब के रूप में की गई है। अरुण के परिवार ने बताया कि वह योल में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे।

कैसे हुआ सड़क हादसा

कार्यक्रम के बाद वह धर्मशाला घूमने निकल गए। इसी बीच जब बीती रात को जब वह खनियारा खड़ौता सड़क से गुजर रहे थे, तब एक जगह उन्होंने अपनी गाड़ी रोक दी। इस दौरान मृतक अरुण के पिता गाड़ी से बाहर निकल गए और अरुण और उसकी पत्नी के अलावा बच्चे कार में ही बैठे रहे। इसी बीच अचानक गाड़ी की हैंडब्रेक छूट गई और गाड़ी साथ लगती खाई में जा गिरी। यह भी पढ़ें: क्या मंत्री मांगेंगे माफ़ी? हर्षवर्धन चौहान को किसने भेजा कानूनी नोटिस- जानें

पिता के हवाले किया बेटे का शव

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आज रविवार को अरुण के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों जिसमें उसके पिता और पत्नी को सौंप दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी कांगड़ा हितेष लखनपाल ने बताया कि पुलिस ने मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: भाई बचाते फिरते हैं कलाई, यहां राखी पर रहती है भाभी और साली की नजर

खुशियों के साथ आया परिवार बेटे की लाश के साथ वापस लौटा

बता दें कि एक छोटी सी गलती के चलते एक हंसते खेलते परिवार में मातम पसर गया है। जो परिवार एक दिन पहले हंसी खुशी घर से समारोह में शामिल होने के लिए निकला था। उस परिवार का बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा। खुशियां लेकर हिमाचल पहुंचे इस जालंधर के परिवार में अब दुख के सिवा कुछ नहीं बचा है। खुशियों के साथ आए इस परिवार को अब अपने साथ बेटे की लाश लेकर वापस लौटना पड़ा है। यह भी पढ़ें: वाह री शिमला पुलिस! बेकसुर परिवार को ही बना दिया चोर, थाने ले जाकर की धुनाई

कहां है खड़ौता और क्या है खास

बता दें कि धर्मशाला के साथ लगते खनियारा के पास ही एक खड़ौता नाम की जगह है जो पर्यटक की दृष्टि से विकसित हो रही है। यहां पर पहाड़ों की ऊंची चोटियां हैं, जहां तपती गर्मी में भी ठंड का एहसास होता है। गर्मियों के दिनों में तो खड़ौता आम जनता के साथ साथ पर्यटकों की पसींददा जगह बन गई है और कई लोग अब यहां पहुंच रहे हैं।

हिमाचल में क्यों होते हैं ज्यादा सड़क हादसे?

हिमाचल एक पहाड़ी राज्य है। यहां हर तरफ पहाड़ और नदियां हैं। यहां की सड़कें भी पहाड़ों को काट कर बनाई गई हैं। पहाड़ों पर बनी यह सड़कें सांपों की तरह टेढ़ी मेढ़ी होती हैं। यहां तक कि बरसात के दिनों में इन सड़कांे पर कई जगह भूस्खलन होते हैं। लेकिन इसके विपरित हिमाचल के पड़ोसी राज्यों की सड़कें सीधी और प्लेन होती हैं। ऐसे में जब पड़ोसी राज्यों के लोग हिमाचल पहुंचते हैं तो यहां की टेढ़ी मेढ़ी सड़कांे पर छोटी सी गलती के चलते सड़क हादसों का शिकार हो जाते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख