कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां जगातखाना क्षेत्र में एक युवक का शव पड़ा मिला है। युवक की उम्र 25 साल बताई जा रही है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामले को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
निर्माणधीन घर में मिली लाश
बताया जा रहा है कि युवक का शव आज सुबह एक स्थानीय व्यक्ति को निर्माणधीन घर में पड़ा हुआ मिला। हालांकि, अभी तक युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : दो महिलाओं ने खाया ज.हर, एक नहीं पहुंच पाई अस्पताल- त्यागे प्राण
मिली जानकारी के अनुसार, जगातखाना का एक व्यक्ति अपने काम से कहीं जा रहा था। इसी दौरान उसने एक निर्माणधीन घर में शव पड़ा हुआ देखा। उसने तुरंत इस बाबत पंचायत प्रधान को सूचित किया। इस दौरान पूरे इलाके में खबर फैल गई और लोगों में सनसनी मच गई।
इसके बाद घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचते ही युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक की पहचान राज देव (25) पुत्र इशारू मल के रूप में हुई है। राज देव रोहड़ू के रनोल गांव का रहने वाला था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : ड्राइवर का बिगड़ा संतुलन, सड़क के बीचों-बीच पलटी गाड़ी; मची चीख-पुकार
पुलिस टीम ने मृतक के परिवार को घटना के बारे में सूचित कर दिया है। बेटे की मौत खबर सुनने के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई। युवक के परिजन उसका शव घर ले जाने के लिए जगातखाना पहुंच चुके हैं।
शुरूआती जांच में पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है। कुछ लोगों का कहना है कि युवक की मौत शायद नशे के ओवरडोज के कारण हुई है। जबकि, कुछ का कहना है कि ठंड के कारण युवक की मौत हुई है। फिलहाल, अभी मौत के असली कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।