शिमला। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है। आए दिन हर जिले की पुलिस द्वारा नशे की खेप के साथ कई आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। इसी कड़ी में राजधानी शिमला में पुलिस को बड़ी सफलता मिला है।
अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़
पुलिस ने अप्पर शिमला के कोटखाई में ड्रग्स और ड्रग तस्करों के खिलाफ चल रही कार्रवाई में अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मामले में पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : मां-बाप ने खोया लाडला बेटा, स्कूल से लौटते वक्त नाले में बह गया था शुभम
जानकारी के अनुसार, कोटखाई पुलिस को इलाके में पिछले कई दिनों से हो रही ड्रग की सप्लाई के बारे में सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने योजना बनाते हुए इन तस्करों को दबोच लिया।
चिट्टा और हेरोइन बेचती थी महिला
बताया जा रहा है कि पुलिस टीम कोकुनाला में गश्त कर रही थी। इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि कोटखाई में रहने वाली महिला चिट्टा और हेरोइन बेचती है। इस सूचना पर पुलिस दल ने महिला के कमरे में छापेमारी की।
यह भी पढ़ें: स्कूल से लौट रही थी तीसरी क्लास की बच्ची, रास्ते में हुई घिनौनी हरकत- हालत गंभीर
खेप के साथ महिला समेत 3 गिरफ्तार
तलाशी के दौरान पुलिस ने महिला के कमरे से 30 ग्राम चिट्टा बरामद कर कब्जे में लिया। इसी के चलते पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला सुमन (35), रंजन (35) निवासी कोटखाई और कमल (46) निवासी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया।
पहले भी चिट्टा मिलने के मुकदमे हैं दर्ज
बताया जा रहा है कि रंजन और कमल पर पहले भी चिट्टा मिलने के मुकदमे दर्ज हैं। रंजन पर कोटखाई और बालूगंज थाने और कमल के खिलाफ ठियोग में FIR दर्ज हो चुकी है। कमल चिट्टे का पेशेवर सप्लायर है। कमल दिल्ली से चिट्टे की सप्लाई शिमला पहुंचाता रहा है।
यह भी पढ़ें: शिमला-मंडी के बाद अब कुल्लू में भी अवैध मस्जिद: कल बंद का ऐलान- विरोध शुरू
लोकल पैडलरों को नशा करते थे सप्लाई
मामले की पुष्टि करते हुए DSP ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि यह तीनों आरोपी इंटर स्टेट ड्रग रैकेट को संचालित कर रहे थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जल्द ही तीनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।