पांवटा साहिब (नाहन)। हिमाचल प्रदेश में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पोष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के सुक्खू सरकार के दावों की पोल खुल गई है। सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में आंगनबाड़ी केंद्र में नौनिहालों और गर्भवती महिलाओं को कीड़ों वाला राशन देने का मामला सामने आया है।
आंगनबाड़ी केंद्र के राशन में कीड़े निकलने का आरोप
सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के भाटावाली आंगनबाड़ी केंद्र में मिलने वाले राशन में कीड़े निकले हैं। मामला उस समय सामने आया, जब महिलाओं ने इस संबंध में अपनी आवाज उठाई। महिलाओं का आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्र में मिलने वाले राशन में चने और दलिया में कीड़े घूम रहे थे। जिन्हंे देख कर उनके होश उड़ गए।
यह भी पढ़ें: आपदा के बीच राजस्व विभाग में बड़ा फेरबदल, सुक्खू सरकार ने बदल दिए 88 अधिकारी
महिलाओं का आरोप है कि इस राशन को खाने से बच्चे और महिलाएं बीमार हो रहे हैं। उनका आरोप है कि सरकार इस तरह के घटिया राशन को बांट कर नौनिहालों और गर्भवती महिलाओं की सेहत से खिलवाड़ कर रही है।
महिलाएं बोली घटिया किस्म का राशन किया जा रहा वितरित
कीड़े वाले राशन को देख कर ग्रामीण महिलाएं गुस्से में हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में खराब राशन वितरित किया जा रहा है। बार बार शिकायत करने के बाद भी व्यवस्था नहीं बदली जा रही है। विभाग से नाराज महिलाआंे ने मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्र पहुंच कर आंगबाड़ी कार्यकर्ता को भी यह राशन दिखाया। लेकिन आंगबाड़ी कार्यकर्ता और विभाग ने इस तरह के राशन को वितरित करने से साफ मना कर दिया है।
यह भी पढ़ें: स्कूटी पर लिफ्ट लेकर घर जा रही थी रमा, ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर और…
महिलाओं ने मांगी उच्च स्तरीय जांच
महिलाआंे द्वारा दिखाया गए राशन में बहुत ज्यादा कीड़े थे, ऐसे में अगर यह अरोप सही साबित होते हैं तो मामला काफी गंभीर है। क्योंकि इस तरह के राशन को खाकर कोई भी बीमार हो सकता है। महिलाओं ने आरोप लगाया है कि आंगनबाड़ी केंद्र से मिले राशन को खाकर बच्चे बीमार हो रहे हैं। महिलाओं ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
यह भी पढ़ें: ट्रक की चपेट में आए स्कूटी सवार पति-पत्नी, 3 टुकड़ों में बंट गया महिला का शरीर
विभाग ने नकारे महिलाओं के आरोप
वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के इन आरोपों को विभाग ने सिरे से नकार दिया है। अधिकारियों का कहना है कि तस्वीरों मंे दिखाया जा रहा राशन आंगनबाड़ी केंद्र में वितरित नहंी किया गया है। विभाग आंगनबाड़ी केंद्रों में साफ सुथरा राशन वितरित करता है। सीडीपीओ पांवटा साहिब गीता सिंगटा ने बताया कि विभाग को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। मामले की जांच की जाएगी, ताकि सच्चाई सामने आ सके।