#अपराध

December 29, 2024

हिमाचल: MBBS प्रशिक्षुओं के खाने में निकले कीड़े, टीम के साथ हॉस्टल पहुंचे प्राचार्य

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला का मेडिकल कॉलेज आए दिन सुर्ख्ज्ञियों में रहता है। कभी डॉक्टरों की कमी तो कभी अन्य कारणों से सवालों में घिरा चंबा मेडिकल कॉलेज अब खाने को लेकर चर्चाओं में आ गया है। इस बार चंबा जिला के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में प्रशिक्षु छात्रों को कीड़ों वाला खाना परोसे जाने का मामला सामने आया है।

चंबा मेडिकल कॉलेज का मामला

दरअसल चंबा जिला के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के हॉस्टल में प्रशिक्षुओं ने उनके खाने में कभी मक्खी, कभी कभी मच्छर तो कभी पतंगे निकलने की शिकायत दर्ज करवाई थी। प्रशिक्षुओं का आरोप है कि हॉस्टल कैंटीन संचालक उन्हें सही खाना नहीं दे रहा है। उनके खाने में कभी मच्छर निकलते हैं तो कभी मच्छर और कभी पतंगे निकलते हैं। अब तो चावल में कीड़े भी निकले हैं। यह भी पढ़ें : दवा या ज*हर… हिमाचल में बनीं हार्ट, बीपी, खांसी सहित 29 दवाएं जांच में फेल

हरकत में आया कॉलेज प्रशासन

प्रशिक्षुओं की शिकायत के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन भी हरकत में आ गया और बीती रात को प्राचार्य डॉ पंकज गुप्ता अपनी टीम के साथ रात को ही कैंटीन में निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान उन्हांेने हॉस्टल के प्रशिक्षुओं को परोसे जा रहे खाने की गुणवत्ता की जांच की और एमबीबीएस प्रशिक्षुओं से खाने के बारे में पूछताछ की। यह भी पढ़ें : हिमाचल : कमरे में अंगीठी जला सोए थे बाप-बेटे, दोनों ने एक साथ त्यागे प्राण

कैंटीन संचालक को लगाई लताड़

इस दौरान प्राचार्य डॉ पंकज गुप्ता के साथ डॉ मानिक सहगल और अन्य डॉक्टर भी मौजूद रहे। हॉस्टल में रहने वाले एमबीबीएस के प्रशिक्षुओं ने प्रचार्य को बताया कि कैंटीन संचालक उन्हें मेन्यू के अनुरूप खाना नहीं दे रहा है। इस पर प्राचार्य ने कैंटीन संचालक को कड़ी फटकार लगाई और आदेश दिए कि प्रशिक्षुओं को मेन्यू के अनुसार ही खाना परोसा जाए, अन्यथा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : खाई में गिरी बस, अमृतसर से चिंतपूर्णी माथा टेकने आए थे श्रद्धालु

क्या थी एमबीबीएस प्रशिक्षुओं की शिकायत

इस दौरान प्रशिक्षुओं ने प्राचार्य को बताया कि उनके खाने में कभी मक्खी, कभी मच्छर तो कभी पतंगे निकलते हैं। प्रशिक्षुओं का कहना है कि चावल में कीड़े निकले हैं। इसके बारे में भोजन सप्लाई करने वाले से भी शिकायत की, लेकिन उसके बाद भी कैंटीन संचालक ना तो गंभीर हुआ और ना ही उसने खाने में कोई सुधार किया। जिसके चलते अब उन्हें मजबूर होकर यह मामला प्रबंधन के ध्यान में लाना लड़ा। यह भी पढ़ें : हिमाचल : जन्मदिन पर छिन गया अदित्य का जीवन- गहरे सदमें में परिवार

क्या बोला कैंटीन संचालक

वहीं इस बारे में कैंटीन संचालक ने बताया कि खाना बनाते समय एक बार मक्खी और मच्छर खाने में आ गए थे, लेकिन अब पूरी एहतियात बरती जा रही है। वहीं मेडिकल कॉलेज चंबा के प्रवक्ता डॉ मानिक सहगल ने बताया कि हॉस्टल के खाने में कीट पतंगे निकलने की शिकायत मिली थी। जिसके चलते कैंटीन का निरीक्षण किया गया है। हालांकि जांच में खाना सही पाया गया है। लेकिन मेन्यू से संबंधित शिकायत के समाधान के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख