#अपराध

July 1, 2024

हमीरपुर में 40 घंटे तक चली आयकर विभाग की रेड: जानें क्या-क्या हुआ बरामद

शेयर करें:

हमरीपुर। हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में इनकम टैक्स की रेड करीब 40 घंटे तक चली है। IT विभाग की दिल्ली और चंडीगढ़ से आई टीमों ने इस मैराथन रेड में कारोबारियों के व्यापारिक प्रतिष्ठानों से बहुत कुछ बरामद किया है।

40 घंटे तक चली IT की रेड

बता दें कि जिले में IT विभाग की टीमों द्वारा CRPF की कड़ी निगरानी में ये छापेमारी की जा रही है। जांच के दौरान कारोबारियों की चल और अचल संपत्ति के तमाम दस्तावेजों को खंगाला गया है। बीती 29 जून के पड़ी रेड दूसरे दिन यानी 30 जून देर शाम तक जारी रही। इस दौरान IT विभाग की विभिन्न टीमों ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ-साथ घरों से नकदी बरामद की है। यह भी पढ़ें: देहरा उपचुनाव में प्रतिष्ठा की जंग: सीएम कर रहे नुक्कड़ सभाएं, बीजेपी की तिकड़ी भी एक्टिव

जानें क्या-क्या हुआ बरामद?

इसके अलावा लैपटॉप और हार्ड डिस्क कब्जे में लिए हैं। टीमों ने कारोबारियों के व्यवसाय से जुड़े अहम दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं। हालांकि, अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि टीमों ने कितनी नकदी बरामद की है। जानकारी के अनुसार, IT विभाग की टीमों द्वारा शराब कारोबारियों की दुकानों और घरों में जांच दोपहर तक पूरी कर ली गई। मगर सराफ कारोबारियों के प्रतिष्ठानों में देर शाम तक जांच जारी रही। 29 जून को आधी रात कर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच की।

कब्जे में लिए खरीद-फरोख्त के रिकॉर्ड

जबकि, अगली सुबह 9 बजे से ही विभाग की टीमें हमीरपुर मुख्यालय में सराफ कारोबारियों के दुकानों में जांच करने में जुट गई थी। इन कारोबारियों के आभूषण खरीद-फरोख्त के रिकॉर्ड को भी टीम ने कब्जे में लिया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में कमजोर पड़ा मानसून: जानें कब सक्रीय होगा पश्चिमी विक्षोभ- तीन से छह तक अलर्ट

बारीकी से खंगाले ठेकों के दस्तावेज

इसके अलावा टीमों ने शराब कारोबारियों के ठेकों का पूरा रिकॉर्ड कब्जे में ले लिया। साथ ही प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े शराब कारोबारियों के जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़े दस्तावेजों को भी बारीकी से खंगाला गया है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख