हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में इनकम टैक्स की रेड दूसरे दिन भी जारी है। आयकर विभाग द्वारा तीन कारोबारियों के घरों और व्यापारिक ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। आभूषणों को जांचने के लिए जौहरी बुलाए गए हैं।
आयकर विभाग की छापेमारी
नादौन में पिछले 30 घंटों से अधिक समय से आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। आयकर विभाग द्वारा अन्य दस्तावेजों और ठेकों का रिकॉर्ड कब्जे में लिया गया है।
यह भी पढ़ें: जेब में पैसे नहीं और VIP नंबर के लिए लगा दी 60 लाख की बोली, 1.50 लाख भी गंवाए
बता दें कि इससे पहले बीते गुरुवार को आयकर विभाग के अधिकारी JCB में सवार होकर धनोट में ब्यास नदी के साथ लगती खड्ड पार कर एक कारोबारी के क्रशर पर भी पहुंचे थे। यहां उन्होंने क्रशर से जुड़ी संपत्तियों की जांच की। साथ ही कारोबारियों के घरों-व्यापरिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। इस दौरान CM सुखविंदर सिंह सुक्खू में नादौन में मौजूद थे।
व्यापारिक प्रतिष्ठानों व घरों से नकदी बरामद
उल्लेखनीय है कि बीती 29 जून को नादौन में IT विभाग की टीमों द्वारा CRPF की कड़ी निगरानी में ये छापेमारी की गई थी। जांच के दौरान कारोबारियों की चल और अचल संपत्ति के तमाम दस्तावेजों को खंगाला गया। यह रेड दूसरे दिन यानी 30 जून देर शाम तक जारी रही।
यह भी पढ़ें: देहरा में कमलेश ने खेला “इमोशनल कार्ड”, बोली-ध्याण को खाली हाथ मत भेजना
इस दौरान IT विभाग की विभिन्न टीमों ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ-साथ घरों से नकदी बरामद की। इसके अलावा लैपटॉप और हार्ड डिस्क कब्जे में लिए। टीमों ने कारोबारियों के व्यवसाय से जुड़े अहम दस्तावेज भी कब्जे में लिए। हालांकि, अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि टीमों ने कितनी नकदी बरामद की है।
दस्तावेजों और रिकॉर्ड को किया जब्त
टीमों ने शराब कारोबारियों के ठेकों का पूरा रिकॉर्ड कब्जे में लिया है। साथ ही प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े शराब कारोबारियों के जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़े दस्तावेजों को भी बारीकी से खंगाला है। इसके अलावा हमीरपुर मुख्यालय में सराफ कारोबारियों के आभूषण खरीद-फरोख्त के रिकॉर्ड को भी टीम ने कब्जे में लिया है।