बद्दी (सोलन)। पहाड़ी राज्य हिमाचल में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा हिमाचल के सोलन जिला से सामने आया है। इस हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। यह हादसा सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में हुआ है। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
महिला की कैसे हुई दर्दनाक मौत
मिली जानकारी के अनुसार सोलन जिला के तहत आते औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी पर सवार एक महिला की मौत हो गई है। महिला को एक ट्रक ने बुरी तरह से कुचल दिया था। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
इन बिंदूंओं से समझें पूरा माजारा
- सोलन के बद्दी में हादसा
- ट्रक कंटेनर ने स्कूटी सवार महिला को मारी टक्कर
- सड़क पर गिरी महिला पर चढ़ा दिया टायर
- स्कूटी सवार महिला की मौके पर मौत
- पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ दर्ज किया मामला
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू बोले- हरियाणा में दो सीटों पर प्रचार किया और दोनों जीते, जानें क्या है सच
स्कूटी सवार महिला पर चढ़ गया कंटेनर का टायर
बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय पेश आया, जबकि बद्दी में आरा मशीन के पास ही एक कंटेनर ने स्कूटी सवार महिला को बुरी तरह से टक्कर मार दी। इस टक्कर से महिला स्कूटी समेत सड़क पर गिर गई। इसके बाद तेज रफ्तार में चल रहा कंटेनर का टायर महिला के शरीर पर चढ़ गया और महिला को बुरी तरह से कुचल दिया । जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : विधायक खरीद-फरोख्त मामला: हेलीकॉप्टर कंपनी से शिमला में पूछताछ, खुले कई राज
पंजाब की रहने वाली थी महिला
हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आगामी जांच शुरू की। पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला की पहचान रीमा देवी सैणीमाजरा नूरपुर पंजाब के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : देवभूमि हिमाचल में सुरक्षित नहीं महिलाएं, 8 माह में 60 म*र्डर… 210 की लूटी आवरू
पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। परिजनों को मामले की सूचना दी गई थी। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और उसे परिजनों को सौंप दिया है। वहीं कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।