शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक युवक को किसी अनजान की भलाई करना मंहगा पड़ गया है। दरअसल, युवक ने जिस अनजान शख्स को अपनी गाड़ी में लिफ्ट दी। वो ही शख्स ईंट से युवक के सिर पर हमला कर मौके से फरार हो गया है।
अनजान को लिफ्ट देना पड़ा मंहगा
आरोपी युवक का नाम-पते के बारें में कुछ पता नहीं है। मामले में पीड़ित के परिजनों ने अज्ञात युवक के खिलाफ बालूगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी स्कूटी, परिवार ने खोया जवान बेटा, पसरा मातम
घर आ रहा था सागर
मिली जानकारी के अनुसार, भराड़ी का रहने वाला सागर बीती 18 नवंबर की रात को घर से कार लेकर कच्चीघाटी में दोस्त के साथ समरहिल की ओर गया हुआ था। इसी दौरान वहां सागर जब देर रात को वापस अपने घर आ रहा था तो रास्ते में उसे दो युवकों ने उससे लिफ्ट मांगी।
रास्ते में फंस गई गाड़ी
सागर ने उन दोनों गाड़ी में बैठा मे लिफ्ट दे दी। इसके बाद एक युवक टूटीकंडी में उतर गया और दूसरा युवक सागर के साथ समरहिल तक आया। समरहिल पहुंचते ही सागर की गाड़ी फंस गई। ऐसे में सागर और गाड़ी में सवार दोनों युवक गाड़ी से उतर कर गाड़ी को धक्का लगाकर निकालने लगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सरकारी स्कूल के शिक्षक ने किया सरेंडर, छात्राओं के साथ करता था नीचता
किसी बात को लेकर हुई कहासुनी
वहीं, सागर ने अपने दोस्त को फोन करके मौके पर आकर गाड़ी निकलवाने के लिए बुलाया। इसी बीच सागर और अनजान युवक के बीच आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद युवक ने सागर के सिर पर ईंट से हमला करके उसे लहूलुहान कर दिया और खुद मौके से फरार हो गया। जबकि, सागर सड़क किनारे बेहोश होकर गिर गया।
हमला कर फेंका सड़क पर
गनीमत रही कि सागर ने अपने दोस्त को पहले फोन कर मदद के लिए बुलाया हुआ था। घटना के कुछ देर बाद ही सागर का दोस्त मौके पर पहुंचा। उसने देखा कि सागर सड़क किनारे लहूलुहान पड़ा हुआ था। उसने परिजनों की मदद से गंभीर हालत में सागर को IGMC अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद भर्ती कर लिया।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू आज जाएंगे दिल्ली, सरकार के दो साल पूरे होने पर जश्न का आलाकमान को देंगे न्योता
उधर, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक के होश में आने के बाद उसका बयान दर्ज किया। साथ ही अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा आरोपी शख्स की तलाश की जा रही है।