शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में एक हैवान पति ने अपनी ही 22 साल की पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं पत्नी की हत्या करने के बाद उसके शव को दो रजाईयों में छिपा दिया और कमरे को बाहर से बंद कर अपने तीन साल के बच्चे के साथ मौके से फरार हो गया। मामला शिमला के कोटखाई से सामने आया है।
बागवान के पास काम मांगने आया दंपत्ति
दरअसल आरोपी नेपाली दंपत्ति पति 25 वर्षीय रमेश और उसकी 22 वर्षीय पत्नी धनमाया कुछ दिन पहले ही अपने तीन साल के बेटे के साथ सेब बागवान राजिंदर सिंह करार गांव जकराड़ी के पास काम मांगने आए थे। बागवान राजिंद्र सिं ने उन्हें काम पर रख लिया और अपने घर से कुछ ही दूरी पर सेब बगीचे में बना शेड उन्हंे रहने के लिए दे दिया था। यहां रहकर वह राजिंद्र के बगीचे में काम करने लगे थे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में कारोबारी के बेटे को वाहन ने कुचला, CCTV में कैद हुई पूरी घटना
कैसे हुआ मामले का खुलासा
मामले का खुलासा तब हुआ जब टीन के बने इस शेड से बदबू आने लगी। इस बदबू से परेशान आस पास के लोगों ने इसकी जानकारी बागवान राजिंद्र केा दी। जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शेड के अंदर देखा तो रजाईयों के बीच में एक महिला का शव मिला। बागवान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पार्क करते वक्त खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के पांच लोग थे सवार
एफआईआर दर्ज करने के चार घंटे बाद आरोपी अरेस्ट
बता दें कि तीन दिन तक टीन के बने शेड में महिला का शव पड़ा रहा। मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के कुछ ही घंटों बाद मृतक महिला के पति आरोपी पति रमेश को नारकंडा से गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ उसका तीन साल का बेटा भी था। आरोपी नारकंडा में एक ढाबे पर अपने बच्चे के साथ बैठा था और नेपाल भागने की फिराक में था। लेकिन उससे पहले ही आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ में आरोपी ने बड़ा खुलासा किया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : शादी की धाम खाकर घर लौट रहे थे दो दोस्त, कार की ट्रक से हुई टक्कर
क्यों की पत्नी की हत्या
पुलिस पूछताछ में आरोपी रमेश ने बताया कि तीन दिन पहले उसका अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके चलते वह गुस्से में आ गया और उसने वहीं पर जमीन खोदने वाले औजार से उसके सिर पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद उसने पत्नी के शव को दो रजाईयों से ढक दिया और खुद कमरे को बाहर से बंद कर दिया और तीन साल के बच्चे को लेकर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में जेल के कैदी कामगार बन पाल रहे परिवार, हर महीने कमा रहे 35 हजार
तीन दिन पहले दिया था हत्या को अंजाम
आरोपी ने बताया कि उसने तीन दिन पहले पत्नी की हत्या की थी। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया था। वह नेपाली भागने की फिराक में था। लेकिन उससे पहले ही उसे पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी ने पत्थर तोड़ने वाली झब्बल ;लोहे का औजारद्ध के वार से पत्नी को मौत के घाट उतारा था।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने दिवाली से पहले अधिकारियों को दिया प्रमोशन का तोहफा, यहां देखें लिस्ट
पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोटखाई थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी ने लोहे के औजार से तीन दिन पहले अपनी पत्नी की हत्या की थी और उसके मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने एफआईआई दर्ज होने के चार घंटे के भीतर ही आरोपी को धर दबोचा है।