ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां हरोली उपमंडल में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को जलाकर उसकी हत्या (Wife Murder) कर दी है। मृतका के बेटे और बहू को घर के आंगन में से महिला का जला हुआ कंकाल मिला है।
पति ने पत्नी की जलाकर कर दी हत्या
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त आरोपी पति अपनी पत्नी के साथ घर पर अकेला था। जबकि, उसका बेटा और बहू किसी काम के चलते घर से बाहर गए हुए थे।
बेटे को घर पर नहीं मिली मां
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात हरोली उपमंडल के पंजावर क्षेत्र में 55 वर्षीय महिला आशा रानी अपने पति अशोक कुमार के साथ घर पर अकेली थी। अगले दिन सुबह जब उसके बेटा और बहू घर पहुंचे तो उन्होंने देखा उनकी मां घर पर नहीं थी।
इसके बाद जब उन्होंने पिता से मां के बारे में पूछा तो वह सही से कोई जवाब नहीं दे पाया। इसके चलते बेटे को पिता पर शक हुआ और उसने घर के आसपास अपनी मां को ढूंढना शुरू कर दिया।
घर के आंगन से मिला जला हुआ कंकाल
इसी दौरान उसे घर के आंगन के साथ सिंचाई के लिए बने एक टैंक में उसे जला हुआ कंकाल मिला। इसके बाद उसने तुरंत मामले की सूचना अपनी बहन और पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: मूकबधिर महिला कर्मचारी से नीचता पड़ी महंगी, TGT हुआ सस्पेंड
वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी पति को हिरासत में ले लिया। साथ ही महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: पांच माह की गर्भवती थी महिला, पति के लौटने से पहले ही लगा लिया..
मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया ने बताया कि इस घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी से पुलिस टीम द्वारा गहनता से पूछताछ की जा रही है।
मृतक महिला के बच्चों के भी बयान कलमबद्ध किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सक्षय जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।