कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में धोखाधड़ी के मामले यूं तो आए दिन रिपोर्ट किए जाते रहते हैं, मगर अब धोखाधड़ी का एक अनोखा सामने आया है। यह मामला प्रदेश के जिला कुल्लू से सामने आया है,
जहां जिला परियोजना (DRDA) महिला अधिकारी ने अपने ही पति पर आरोप लगाया है कि उनके पति और SBI की कुल्लू और मंडी शाखाओं के बैंक प्रबंधकों ने मिलकर उनके बैंक खाते से ₹37 लाख की राशि और लॉकर में रखे गहने निकाल लिए।
धोखे से बदला जॉइन्ट खाता
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पिछले 12 दिन से लापता था पूर्व पंचायत प्रतिनिधि, नाले में मिली देह
शिकायतकर्ता महिला अधिकारी दमयंती ठाकुर के अनुसार, उनके पति विकास डोगरा ने बैंक प्रबंधकों की मदद से पहले उसने हमारे संयुक्त खाते को एकल खाते में बदल दिया और बाद में बिना उनकी सहमति के खाते से अलग-अलग दिनों में कुल ₹37,13,246 की राशि निकाल ली। साथ ही लॉकर में रखे गहने भी गायब कर दिए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के विकास कार्यों पर अनुराग ठाकुर का फोकस, अधिकारियों को दी नसीहत
पीड़ित महिला अधिकारी का कहना है कि इस प्रक्रिया में उनकी कोई अनुमति नहीं ली गई और न ही उन्हें इसकी कोई जानकारी दी गई।
सारी जमा पूंजी उड़ाई
पीड़ित अधिकारी दमयंती ठाकुर ने बताया कि, उसने अपने पति के साथ एक संयुक्त बैंक खाता खुलवाया था। इस खाते को बाद में अपनी पोस्टिंग के दौरान कुल्लू स्थानांतरित करवाया। उन्होंने बताया कि इस खाते में उनकी मेहनत की कमाई जमा थी और बैंक लॉकर में कीमती आभूषण रखे गए थे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में युवक को किया डिजिटल अरेस्ट, CBI ऑफिसर बन ठगे 17.50 लाख
यह बोले SP कुल्लू
मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि पीड़ित महिला अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।