#अपराध

October 17, 2024

हिमाचल : कार में नशा बेचने निकले थे पति-पत्नी, बीच रास्ते में हुए अरेस्ट

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के तहत आते जिला पुलिस नूरपुर ने नशा माफिया के खिलाफ चलाए गए अभियान में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने कंडवाल में नाकाबंदी के दौरान एक कार से 109.52 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।

नाकाबंदी के दौरान मिली सफलता

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने कंडवाल में नाकाबंदी कर रखी थी, तभी एक कार की तलाशी ली गई। इस दौरान कार में से चिट्टा बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : एक साथ घर जा रहे थे चार दोस्त, खाई में गिर गई स्कॉर्पियो

पति-पत्नी बेचते थे नशा

बता दें कि पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान रवि कुमार और उसकी पत्नी शिल्पा, निवासी झाझवां के रूप में हुई है। इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पत्नी ने कर दिया पति के साथ ‘खेला’ – पति ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

क्या कहती है पुलिस

वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रतन ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान पति-पत्नी से चिट्टा बरामद होने की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि पुलिस अब आगे की कार्रवाई अमल में ला रही है ताकि इस नशा माफिया के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकें। बताते चले कि यह कार्रवाई नूरपुर पुलिस की नशे के खिलाफ चल रही मुहिम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसमें पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की योजना बनाई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पड़ोसी ने 9 वर्षीय बच्ची के साथ किया था मुंह काला, अब हुआ अरेस्ट इससे पहले भी हिमाचल में कई दंपतियों को नशे की खेप के साथ पकड़ा गया है। हाल ही में शिमला जिला के ननखरी तहसील में भी पति-पत्नी को चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा था कि पति-पत्नी लंबे समय से क्षेत्र में चिट्टे की खेप को बेचने का काम करते थे। जिसके बाद पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर दोनों को रंगे हाथों शाम के समय धर दबोचा था।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख