#अपराध

October 23, 2024

हिमाचल में सरकारी ड्राइवर को शराब पीकर बस चलाना पड़ा महंगा, हुआ सस्पेंड

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में HRTC बस के एक ड्राइवर को शराब पीकर बस चलाना महंगा पड़ गया है। हिमाचल पथ परिवहन निगम ने शराब पीकर बस चलाने के लिए चालक को नौकरी से निलंबित कर दिया है। HRTC प्रबंधन का कहना है कि चालक के खिलाफ लापरवाही से बस चलाने को लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

शराब पीकर चला रहा था बस

दरअसल, राजधानी शिमला के शोघी क्षेत्र में कुछ लोगों ने शराब पीकर बस चलाने वाले ड्राइवर को पकड़ा था। इस ड्राइवर की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां मिलेंगी शुगर फ्री मिठाइयां, जानिए कितनी चुकानी होगी कीमत

रास्ते में उतर गई थी सवारियां

वीडियो में ड्राइवर पर आरोप लगाते हुए थड़ी पंचायत के प्रधान नरेंद्र शर्मा ने बताया कि HRTC की ये बस शिमला से शोघी-सलाणी रूट पर सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर चलती है। आज सुबह बस में बैठी सवारियों ने पाया कि ड्राइवर ने शराब पी रखी है- तो लोग रास्ते में ही उतर गए और पैदल चलने लगे। इसके बाद ड्राइवर ने बस सड़क किनारे खड़ी कर दी। वहीं, मामले की सूचना जब HRTC प्रबंधन को मिली तो उन्होंने प्रारंभिक जांच करने के बाद चालक को निलंबित कर दिया। साथ ही दूसरे चालक को शोघी भेज कर बस को बस स्टेंड मंगवाया। यह भी पढ़ें: हिमाचल के डाकघर में लाखों का घोटाला- अब CBI करेगा मामले की जांच

वायरल हो रही शराबी ड्राइवर की वीडियो

इस शराबी ड्राइवर की एक वीडियो भी इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें बस चालक को एक व्यक्ति बस चालक को व्यक्ति पकड़े हुए दिखाई दे रहा है।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by @news4himachal

व्यवस्था सुधारने की कही बात

स्थानीय लोगों ने HRTC से इस रूट की व्यवस्था सुधारने की बात कही है। उनका कहना है कि ऐसे चालकों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए-जो अपनी जान के साथ-साथ कई लोगों की जान को खतरे में डालकर ड्राइविंग करते हैं।

यात्रियों की सुरक्षा हमारा कर्तव्य

वहीं, शिमला HRTC RM अंकुर वर्मा ने बताया कि उन्हें शराब पीकर बस चलाने वाली की शिकायत मिली थी। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है। लापरवाही बरतने वाले किसी भी चालक को बक्शा नहीं जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख