#अपराध

December 5, 2024

हिमाचल : शराब पीकर बस चला रहा था HRTC ड्राइवर, स्कूली बच्चों समेत 30 थे सवार

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की चौहारघाटी में पेश आए HRTC बस हादसे में चालक की लापरवाही सामने आई है। जांच के पाया गया कि हादसे के वक्त बस चालक शराब के नशे में था। परिवहन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चालक को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही चार्जशीट भी कर दिया है।

बस चालक हुआ सस्पेंड

जानकारी देते हुए मंडी बस डिपो के कार्यकारी रिजनल मैनेजर ने अखिल अग्निहोत्री ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर टीमें भेज कर बस की तकनीकी जांच की गई। जांच के दौरान बस का फिटनेस सर्टिफिकेट भी सही मिला और बस में कोई तकनीकी कमी भी नहीं पाई गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बस ने कुचली कार, महिला की थमी सांसें- दूसरे की हालत नाजुक

शराब पीकर चला रहा था बस

वहीं, मौके पर पुलिस टीम को बुलाकर एल्कोसेंसर से बस चालक की जांच की गई। जांच में पाया गया कि बस चालक ने शराब पी रखी थी। उन्होंने बताया कि एल्कोसेंसर में शराब की मात्रा 372.2 mg पाई गई। जबकि, ड्राइविंग करते समय 30mg से ज्यादा शराब पीना कानूनन अपराध है। बस चालक ने लोगों की जान जोखिम डाल कर बस चलाई। अग्निहोत्री ने कहा कि मामले की गहनता से की जांच के आधार पर ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई है। बस चालक को रोजाना जिला मुख्यालय में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। बस चालक संजीव कुमार (50) देहरा का रहने वाला है और साल 2017 में ही उसने नौकरी ज्वाइन की थी। यह चालक शिमला के तारादेवी में अपनी सेवाएं दे रहा था- दो महीने पहले ही वो यहां ट्रांसफर होकर आया था। यह भी पढ़ें : हिमाचल : सड़क पार कर रहा था व्यक्ति, बाइक से हुई टक्कर- नहीं बची जान

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि बीते कल चौहारघाटी के बरोट सड़क मार्ग पर बीते कल सुबह-सवेरे HRTC बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे के वक्त बस में 30 लोग सवार थे-जिनमें ज्यादातर स्कूली बच्चे शामिल थे। हादसे के दौरान बस में चीख-पुकार मच गई।

बस में स्कूली बच्चे भी थे सवार

गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ है। बस में सवार सभी यात्री, स्कूली बच्चे और चालक सुरक्षित है। लोगों का कहना है कि अगर बस खंभे से ना टकराती तो बस 300 फुट गहरी खाई में गिर सकती थी और कई लोगों की जान जा सकती थी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख