सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में HRTC के चालक और परिचालक के साथ बस में सवार एक व्यक्ति द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की घटना के दौरान परिचालक से 23 हजार रुपए की नगदी भी छीन ली गई है।
सवारी की HRTC ड्राइवर के साथ बहस
मारपीट का यह मामला सिरमौर के नाहन से बढ़ोल रूट पर चलने वाली HRTC बस में पेश आया है। यह HRTC बस अपने रूट पर हरिपुरधार से बढ़ोल की ओर जा रही थी। इस दौरान बस में सवार एक व्यक्ति की चालक से किसी बात को लेकर बहस हो गई।
यह भी पढ़ें: खेतों की रखवाली करने जा रहे नंदलाल को बैल ने कुचला, नहीं बची जा.न
चलती बस में किया ड्राइवर पर हमला
देखते ही देखते कहासुनी इतनी बढ़ गई कि व्यक्ति ने चलती बस में चालक पर हमला कर दिया। इससे चालक बस पर से नियंत्रण खो बैठा और बस ढांक से जा टकराई। हादसे में बस के दो शीशे टूट गए।
परिचालक से छीना रुपयों से भरा बैग
वहीं, जब परिचालक ने बचाव करने की कोशिश की तो व्यक्ति ने उस पर भी हमला किया और उससे उसका बैग छीन लिया। जिसमें परिचालक के पैसे भी पड़े हुए थे।
इसके बाद चालक बस को वापस हरिपुरधार ले आया और यहां उसने पुलिस चौकी में व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत दर्ज हो जाने के बाद से बस दिनभर हरिपुरधार में ही खड़ी रही।
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन के डर से भागी थी गर्भवती महिला, मंदिर में दिया नवजात को जन्म
ढांक में गिरी बस, टूटे दो शीशे
HRTC बस कंडक्टर ने पुलिस को बताया कि व्यक्ति ने चलती बस में चालक पर हमला किया। इससे बस किसी बड़े हादसे का शिकार हो सकती थी और लोगों को जानी नुकसान भी हो सकता था। उसने बताया कि व्यक्ति ने उससे बैग भी छीना- जिसमें 23 हजार रुपए पड़े हुए थे। इतना ही नहीं इस घटना में बस को भी काफी नुकसान हुआ है।
नुकसान की भरपाई की मांग
वहीं, नाहन बस स्टैंड के सहायक अड्डा प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा का कहना है कि जब तक कर्मचारियों को इंसाफ नहीं मिलता, तब तक बस हरिपुरधार में ही खड़ी रहेगी और नुकसान की भरपाई भी मारपीट करने वाला आरोपी करेगा।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए संगड़ाह के DSP मुकेश कुमार ने बताया कि HRTC चालक-परिचालक की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।