शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में ज्यादातर सड़क मार्ग सिंगल लेन हैं। ऐसे में बहुत बार ऐसा होता है कि वहां एक गाड़ी दूसरी गाड़ी को पास नहीं दे पाती है। इस कारण कई बार लोगों की आपस में बहस और हाथापाई भी हो जाती है। ताजा मामला जिला शिमला के नेरवा से सामने आया है।
विशेष समुदाय के लोगों ने की मारपीट
यहां पर एक एचआरटीसी बस के ड्राइवर के साथ विशेष समुदाय के लोगों ने मारपीट की है। इतना ही नहीं इन लोगों ने बस की सवारियों के साथ भी हाथापाई की है। इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें कुछ लोग जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं बहसबाजी और डंडे से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं।
बस से बाइक आगे निकालने की कोशिश
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम के नेरवा में एचआरटीसी बस के पीछे एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ बाइक पर आ रहा था। इस दौरान बाइक चालक लगातार बस से पास मांग रहा था। मगर सिंगल लेन होने के कारण बस ड्राइवर बाइक को पास नहीं दे पा रहा था। इसी बीच कुठाड़ के पास जैसे ही बाइक चालन ने बाइक को बस से आगे निकालने की कोशिश की तो बाइक बस से टकरा कर नीचे गिर गई। इससे बाइक पर सवार महिलाएं को हल्की चोटें आई।
ड्राइवर समेत बस सवारियों से की हाथापाई
इसके बाद बाइक सवार युवक ने एचआरटीसी बस चालक से बदसलूकी करना शुरू क दी और फोन करके अपने परिजनों को भी घटनास्थल पर बुला लिया। वहीं, सभी ने मिलकर ड्राइवर को पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच जब बस की सवारियों ने ड्राइवर को बचाने की कोशिश की तो उन लोगों ने सवारियों के साथ भी मारपीट की।
दोषियों के खिलाफ नहीं लिया गया कोई कड़ा एक्शन
घायल बस ड्राइवर हेत राम ने कहा कि अगर बस में सवारियां नहीं होती तो इस मारपीट में उसकी जान भी जा सकती थी। ड्राइवर ने बताया कि मारपीट में बस में सवार एक सवारी के मुंह पर काफी चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कोई कड़ा एक्शन नहीं लिया है। पुलिस ने महज समझौता करवा कर दोषियों को छोड़ दिया है। हेत राम और बस में सवार लोगों ने दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
माफी नामा लिखवाकर मामला किया रफादफा
वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए शिमला के एएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर माहौल शांत करवाया। उन्होंने बताया कि फिलहला पुलिस ने दोषियों से लिखित रूप में माफी नामा लिखवाकर मामला रफादफा करवा दिया है। हालांकि, अगर बस ड्राइवर लिखित रूप में शिकायत दर्ज करवाता है तो दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।