#अपराध

May 17, 2024

आप HRTC के हो इसलिए लिफ्ट दे दी: फिर नशा देकर कंडक्टर से लूटे 25 हजार

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में एक HRTC कंडक्टर के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है। यहां पिंजौर से एक गाड़ी में लिफ्ट लेकर बद्दी की ओर जा रहे HRTC कंडक्टर को शातिरों ने रास्ते में नशीला पदार्थ पिलाकर उसका कैश से भरा बैग लूट लिया है।

HRTC कंडक्टर से लूटपाट

कंडक्टर के बैग में 25 हजार रुपए नकदी, टिकटें और मशीन रखी हुई थी। शातिरों ने कंडक्टर को बेहोशी की हालत में बद्दी क्षेत्र के रेडलाइट चौक पर फेंक दिया और खुद मौके से फरार हो गए। यह भी पढ़ें:CM सुक्खू को हाईकोर्ट से मिला दूसरा नोटिस: चुनाव से पहले ही होगी हियरिंग

इनोवा कार में सवार थे शातिर

पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाने आए बिलासपुर के निहान गांव के रहने वाले रणजीत सिंह ने बताया कि बुधवार रात 8 बजे मनीमाजरा से वह बस का काम करने के बाद बद्दी के लिए रवाना हुआ। इसी बीच रात 9 बजे जैसे ही वह पिंजौर पहुंचा तो एक इनोवा कार उसके सामने आकर रुकी।

HRTC से हैं इसलिए दी लिफ्ट

कार चालक ने कंडक्टर को बद्दी जाने के लिए पूछा। गाड़ी में कार चालक के अलावा दो और लोग भी सवार थे। कंडक्टर को लगा कि शायद कार चालक सवारियां बैठा रहा, इसलिए वह उसकी गाड़ी में बैठ गया। मगर रास्ते में उसने गाड़ी में कोई सवारी नहीं बिठाई। कंडक्टर ने जब इसका कारण पूछा तो कार चालक ने कहा कि आप HRTC कर्मी हैं इसलिए सिर्फ आपको बैठाया है।

रास्ते में पिलाया नशीला पानी

कंडक्टर ने बताया कि कुछ दूरी पर जाकर सभी कुछ पीने लगे। इस दौरान उन्होंने उसे भी वही ड्रिंक पीने को दी, जिसे पीते ही वह बेहोश होने लगा। इसी बीच उन्होंने लूटपाट की वरादात को अंजाम दिया। यह भी पढ़ें:हिमाचल कांग्रेस की बड़ी गलती, जो खुद नहीं जीते-उन्हें बना दिया स्टार प्रचारक

कैश से भरा बैग लेकर हुए फरार

कंडक्टर ने बताया कि शातिर उसका बैग लेकर मौके से फरार हो गए हैं। जिसमें 25 हजार रुपए कैश, टिकटें और मशीन पड़ी हुई थी। इसके बाद उन्होंने ने उसे बद्दी में रेड लाइट चौक के पास फेंक दिया। वहीं, सुबह 4 बजे जब कंडक्टर को होश आया तो उसने अपने साथी को वहां बुलाया और उसे पूरी बात बताई। इसके बाद वह कंडक्टर को उपचार के लिए बद्दी अस्पताल ले गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे दवाई देकर घर भेज दिया। मामले की पुष्टिस करते हुए DSP खजाना राम ने बताया कि पुलिस टीम ने कंडक्टर के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। साथ ही कंडक्टर की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख