शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति को बिना दस्तावेजों की जांच किए घर खरीदना महंगा पड़ गया है। शातिर ने जाली नक्शा बनाकर उसे मकान का लेंटर 25 लाख रुपए में बेच दिया है।
घर खरीदना पड़ा महंगा
ठगी का यह मामला संजौली से सामने आया है। पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ मामले की शिकायत थाना छोटा शिमला में दर्ज करवाई है और न्याय की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में गांव का बेटा बना इंग्लिश लेक्चरर, किसान पिता का सीना हुआ चौड़ा
जाली नक्शा थमा लूटे 25 लाख
पीड़ित दीपक बुटेल ने बताया कि वो लोअर बाजार का रहने वाला है। उसने बताया कि संजौली के सरघीण के रहने वाले श्याम सिंह से उसने 25 लाख रुपए देकर सरघीण में 3 मंजिला मकान का एक लेंटर खरीदा था। खरीद के समय श्याम ने उसे भवन का नक्शा दिया- जिसकी उसने पड़ताल नहीं की और यकीन करके लेंटर खरीद लिया।
हालांकि, बाद में उसे पता चला की मकान जाली नक्शा तैयार करके बनाया गया है। ऐसे में दीपक द्वारा खरीदा गई मंजिल अवैध मकान की सूची में आ गई। दीपक ने जब श्याम से इस बारे में पूछा तो श्याम को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। ऐसे में अब दीपक ने पुलिस में श्याम के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : शाही महात्मा गैंग के 9 और लोग अरेस्ट, सलाखों के पीछे बैठे साथियों ने बताया पता
आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
मामले की पुष्टि करते हुए SP शिमला संजीव गांधी ने बताया कि दीपक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 318(4), 336(3) और 340(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत देते हुए कहा कि बिना दस्तावेजों की जांच किए बिना कोई भी चीज ना खरीदें।