शिमला। हिमाचल प्रदेश में नए साल के जश्न के लिए पूरी तरह से तैयार है। बाहरी राज्यों के भी लाखों सैलानी न्यू ईयर सेलिब्रेशन मनाने के लिए हिमाचल पहुंच रहे हैं। लेकिन बड़ी और चिंता की बात यह है कि इनमें से कई सैलानी अपने साथ हथियार लेकर हिमाचल आने का प्रयास कर रहे हैं। यह पर्यटक अपने साथ लाठी, रॉड, डंडे, छुरी, हॉकी जैसे हथियार लेकर हिमाचल पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं।
बैरियरों पर की जा रही वाहनों की चेकिंग
दरअसल हिमाचल आने वाले पर्यटक वाहनों की सीमाओं और बैरियरों पर चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के बाद ही इन पर्यटक वाहनों को हिमाचल में एंट्री दी जा रही है। चेकिंग के दौरान ही पुलिस को कई पर्यटकों के वाहनों में इस तरह के हथियार मिल रहे हैं। हथियारों को लेकर हिमाचल आ रहे यह पर्यटक यहां की शांति को भंग कर सकते हैं, वहीं किसी आपराधिक घटना को भी अंजाम दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल को मोदी सरकार ने दी करोड़ों की सौगात, चेतावनी के साथ रखी कड़ी शर्तें
शौघी बैरियर पर मिले हथियार
शिमला के शोघी बैरियर पर पुलिस ने बड़ी संख्या में लाठी, डंडे, हॉकी, छुरी जैसे हथियार बरामद किए हैं। हथियारों के साथ किसी को भी शहर में एंट्री नहीं दी जा रही है। इनमें ज्यादातर पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के पर्यटक हैं। इस चेकिंग का उद्देश्य शिमला में नववर्ष का जश्न मनाने आ रहे पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और यह सुनिश्चित करना है कि शिमला शहर में किसी प्रकार की अव्यवस्था या हिंसा की स्थिति उत्पन्न न हो।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: ‘टॉयलेट शुल्क’ पर घिरी MC शिमला, कुछ घंटों में बदला फैसला; जानें
सुरक्षा की दृष्टि से की जा रही चैकिंग
दरअसल नववर्ष के स्वागत के लिए शिमला आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। शिमला शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों की चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। खासकर शोधी बैरियर पर वाहनों की तलाशी ली जा रही है। चेकिंग के दौरान पुलिस को कई वाहनों से अवैध वस्तुएं और सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक सामान बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें : नए साल का जश्न- हिमाचल में चेकिंग के बाद होगी पर्यटकों की एंट्री, पुलिस सतर्क
क्या बोले एसपी शिमला
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पर्यटकों को जांच के बाद ही एंट्री दी जा रही है। नव वर्ष पर शिमला में लाखों पर्यटक पहुंच रहे हैं। ऐसे में कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए पुलिस हर वाहन की चेकिंग करने के बाद ही उसे शिमला भेज रही है। उन्होंने पर्यटकों से अपील की है कि वह खुशी के साथ नए साल का स्वागत करें, लेकिन इस दौरान वह कोई हिंसा या लड़ाई झगड़ा ना करें।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार के लिए मुश्किलों भरा रहा 2024- गिरते-गिरते बची थी सरकार, पढ़ें पूरी खबर
कुफरी में पर्यटकों ने चलाया था चाकू
बता दें कि अभी दो दिन पहले ही कुफरी में पंजाब से आए 4 पर्यटकों ने स्थानीय दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया था। इससे 3 लोग चोटिल हो गए थे। इसके बाद शिमला पुलिस ने चेकिंग करके ही शिमला में एंट्री देने का फैसला लिया है। पर्यटक और स्थानीय लोगों में स्नो बूट को लेकर बहस हो गई थी, जो कि बाद में मारपीट में तब्दील हो गई।
यह भी पढ़ें : साल 2024 में इन मुद्दों पर घिरी सुक्खू सरकार- समोसा, टॉयलेट टैक्स सुर्खियों में रहा
शरारती तत्व में CCTV से भी नजर रखेंगे
SP शिमला ने बताया कि पुलिस लोगों का मित्र बनकर काम करेगी। ट्रैफिक के लिए भी पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए है। उन्होंने बताया कि रिज और माल रोड पर शाम से देर रात तक ज्यादा भीड़ उमड़ जाती है। ऐसे में यहां अतिरिक्त जवान तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हर वक्त सीसीटीवी कैमरे से भी शरारती तत्व पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि टूरिस्टों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।