सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में स्थित बरोटीवाला में खून से लथपथ मिली महिला की लाश के मामले को पुलिस ने महज पांच दिनों में सुलझा दिया है। मामले में पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लिया है। पति ने अवैध संबंध के संदेह के चलते महिला की हत्या कर दी थी।
महिला की बेरहमी से हत्या
महिला की हत्या का मामला सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने महिला के पति को सूरत के गुरजात से हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : बस लगाकर घर जा रहा था HRTC कंडक्टर, अज्ञात वाहन ने कुचला
पति हत्या कर हो गया था फरार
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अवैध संबंध के संदेह के चलते अपनी पत्नी की हत्या की थी। इसके बाद वह मौके से फरार होकर सूरत भाग गया था। आरोपी की पहचान महेश वेनवंशी (23) निवासी जौनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
पत्नी के अवैध संबंध का था संदेह
महेश ने अपनी पत्नी के अवैध संबंध के संदेह के चलते सूरत से बद्दी तक उसकी हत्या की योजना बनाते हुए पहुंचा।जानकारी के अनुसार, बीती 2 सितंबर की दोपहर को महेश बद्दी पहुंचा और उसने हिमुडा कॉलोनी में एक कमरा किराए पर लेकर अपनी पत्नी को बातचीत के लिए बुलाया। बातचीत के दौरान महेश गुस्से में आ गया और उसने चाकू से अपनी पत्नी पर हमला कर उसे बेरहमी से मार डाला।
यह भी पढ़ें: हिमाचल शर्मसार : 14 साल की बच्ची को प्रेग्नेंट कर गया रिश्तेदार
हत्या का खुलासा 3 सितंबर को दोपहर के उस समय हुआ जब एक अन्य महिला कमरे में गई और उसे वहां खून से लथपथ शव मिला। महिला ने तुरंत इसकी सूचना हिमुडा कॉलोनी के केयर टेकर मुक्ती राम को दी। जिसके बाद केयर टेकर ने इसकी सूचना बरोटीवाला पुलिस को दी।
वहीं, हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया गया। घटनास्थल के साक्ष्य एकत्रित करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
कमरे में खून से लथपथ मिला था शव
मौके पर पुलिस को महिला के सिर और शरीर के अन्य भागों पर तेज धार हथियार के वार के निशान मिले थे। जबकि, कमरे का पूरा फर्श खून से लथपथ हुआ था। वहीं, हत्या को अंजाम देने के बाद महेश तुरंत सूरत भाग गया। मगर बद्दी पुलिस ने साइबर सेल की मदद से अपराधी का पीछा करना शुरू किया। पुलिस टीम ने महेश के भागने के सारे रास्ते बंद कर दिए और आखिरकार उसे सूरत से गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के छोटे से गांव का बेटा नितिन चौधरी सेना में बना लेफ्टिनेंट
मामले की पुष्टि करते हुए SP बद्दी ईल्मा अफरोज ने बताया कि पत्नी की हत्या करने के आरोप में महेश वेनवंशी को हिरासत में लिया गया है। अब उसे बद्दी लाया जा रहा है।