मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी सुंदरनगर के उपमंडल के ध्वाल पंचायत के सेऊं गांव में एक बच्ची की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि लड़की शुक्रवार रात से घर से लापता चल रही थी, जिसके बाद उसका शव पिछले कल बरामद किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घर से गायब थी शैलजा
जानकारी के अनुसार, 14 वर्षीय शैलजा दसवीं कक्षा की छात्रा थी। शैलजा शुक्रवार शाम तक अपने घर में थी, लेकिन इसके बाद परिवार के सदस्य जब उसे भोजन के लिए बुलाने गए, तो वह घर पर कहीं नहीं मिली। परेशान परिवार ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के स्कूलों में टीचर और बच्चे नहीं बना पाएंगे रील्स, सोशल मीडिया यूज पर लगी रोक
सिंचाई टैंक के पास मिली चप्पल
अगले दिन शनिवार को परिवार ने आसपास के क्षेत्रों में तलाश जारी रखी। इसी दौरान घर के पास स्थित सिंचाई टैंक के पास शैलजा की चप्पल मिली। जब ग्रामीणों ने टैंक में झांका, तो उनका शव पानी में तैरता हुआ पाया गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : ग्रिल और शीशे निकालकर घर में घुसे चोर- लाखों का सोना लेकर फरार
पुलिस को किया गया सूचित
शव मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सलापड़ पुलिस चौकी का दल मौके पर पहुंचा और शव को टैंक से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सुंदरनगर भेज दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बंद हुई बिजली सब्सिडी- फरवरी में आएगा पूरा बिल, यहां जानिए डिटेल
मौत के कारणों की जांच जारी
फिलहाल शैलजा की मौत के कारणों का कोई स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। डीएसपी भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस थाना सुंदरनगर इस घटना की पूरी तरह से जांच करेगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : भूंडा महायज्ञ में बेड़ा सूरत राम ने रस्सी के सहारे पार की घाटी, आज आखिरी दिन
परिजनों ने की मांग
इस घटनाक्रम के बाद से पूरे सेऊं गांव में शोक का माहौल है। शैलजा की मौत ने न केवल उसके परिवार को बल्कि पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है। वहीं, परिजनों की पुलिस से मांग है कि उनकी बेटी के मौत के कारणों का पता लगाया जाए।