शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में सर्दियों के मौसम में चोरी की घटनाओं में तेजी आ रही है। हालांकि पुलिस विंटर कार्निवाल में मस्त दिखाई दे रही है, परंतु चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। इस बार चोरों ने लोअर देवनगर स्थित एक मकान को निशाना बनाया, जहां परिवार अपने पैतृक गांव गया हुआ था। मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने घर में घुसकर कमरों की ग्रिल काटी और शीशे निकालकर 1 लाख रुपये कीमत की सोने की चेन चुराने की घटना को अंजाम दिया।
परिवार गया था गांव
यह घटना 22 दिसंबर की है, जब राकेश कुमार अपने परिवार के साथ अपने गांव कुमारसैन गए थे और अपने घर को ताला लगाकर छोड़ गए थे। शुक्रवार को जब वे घर लौटे, घर का ताला खोला और अंदर दाखिल हुए तो उन्होंने देखा कि बालकनी और दोनों कमरों की खिड़कियों के शीशे बाहर निकाले गए थे। दोनों कमरों के खिड़कियों के ग्रिल कटे हुए थे और घर का सामान बिखरा पड़ा था। एक कमरे में रखी अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के स्कूलों में टीचर और बच्चे नहीं बना पाएंगे रील्स, सोशल मीडिया यूज पर लगी रोक
अलमारी से सोने की चेन चोरी
अलमारी की तलाशी लेने के बाद राकेश कुमार ने पाया कि उनकी बेटी की सोने की चेन गायब थी, जिसमें एक लॉकेट भी जुड़ा हुआ था। इस चेन की कीमत करीब 1 लाख रुपये बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बंद हुई बिजली सब्सिडी- फरवरी में आएगा पूरा बिल, यहां जानिए डिटेल
पुलिस ने जांच की शुरू
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है। इसके अलावा पुलिस ने आसपास की सीसीटीवी फुटेज भी खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि चोरों तक पहुंचने में मदद मिल सके।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : भूंडा महायज्ञ में बेड़ा सूरत राम ने रस्सी के सहारे पार की घाटी, आज आखिरी दिन
जैसे-जैसे सर्दियों में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, स्थानीय लोग पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि विंटर कार्निवाल के दौरान पुलिस की तैनाती कम हो गई है, जिससे चोरों को खुला अवसर मिल रहा है।
चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी
यह घटना न केवल चोरी की बढ़ती घटनाओं का प्रतीक है, बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाती है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से सख्त कदम उठाने और सुरक्षा को सुनिश्चित करने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।