#अपराध

December 3, 2024

हिमाचल : बस से नशा सप्लाई करने जा रहा था युवक, बीच रास्ते पुलिस ने किया अरेस्ट

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों के नशा तस्करों द्वारा चिट्टे को प्रदेश में लगातार बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मगर इस सब के बीच हिमाचल पुलिस इन तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर रही है। ताजा मामला जिला सोलन से सामने आया है जहां सोलन की विशेष अन्वेषण इकाई की टीम गश्त के दौरान सोलन, धर्मपुर और परवाणू क्षेत्र में गश्त कर रही थी।

गश्त कर रही टीम को मिली गुप्त सूचना

यह भी पढ़ें : गहरी खाई में गिरी कार, एक ही गांव के चार लोग थे सवार जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान टीम को सूचना मिली कि चंडीगढ़ से परवाणू की ओर जा रही एक बस में एक पंजाबी युवक सवार है। जिसका नाम गगनदीप है, जो कि चिट्टे की सप्लाई के लिए आया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बस को रोका और उसकी तलाशी ली।

पंजाब का रहने वाला है आरोपी

यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिजन कर रहे थे बेटे को फोन, मौसी को कमरे में पड़ी मिली देह तलाशी के दौरान बस की एक सीट पर बैठे युवक से 20 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान गगनदीप निवासी पवन नगर, बटाला रोड जिला अमृतसर, पंजाब के रूप में हुई है।

परवाणू थाने में दर्ज हुआ मामला

मामले की पुष्टि करते हुए SP सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ परवाणू थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और उसके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सैर करने गए युवक को वाहन ने कुचला, मां-बाप से छिन गया इकलौता सहारा

पुलिस कर रही गहनता से जांच

पुलिस की इस कार्रवाई से नशीले पदार्थों की तस्करी पर सख्ती का संदेश गया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी के अन्य किसी गिरोह से जुड़े होने की संभावना है या नहीं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख