ऊना/चंडीगढ़। उत्तर प्रदेश की सास ने हिमाचल के दामाद को लूट लिया। इतना ही नहीं सास अपने साथ पीड़ित युवक की पत्नी यानी अपनी बेटी को भी साथ ले गई है। बड़ी बात यह है कि युवक ने लड़की से प्रेम विवाह किया था। युवक की शिकायत पर पुलिस ने सास के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
कहां का है मामला
यह मामला चंडीगढ़ के सेक्टर 63 का है। चंडीगढ़ में रह रहे हिमाचल के युवक ने अपनी सास पर घर से डॉलर, कैश, बीएमडब्ल्यू गाड़ी के अलावा अन्य सामान चुराने के आरोप लगाए हैं। पीड़ित युवक और उसकी पत्नी के बीच सामान के बंटवारे का मामला एसडीएम कोर्ट में पिछले पांच माह से चल रहा था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस शाबाश- चंद घंटों में मां को लौटाई स्कूल से किडनैप हुई बच्ची
लेकिन सामान के बंटवारे से पहले ही पीड़ित की सास घर से सारा सामान लेकर फरार हो गई। जिस पर पुलिस ने महिला के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
ऊना के युवक ने यूपी की लड़की से की थी लव मैरिज
दरअसल हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के चिंतपूर्णी के रहने वाले चेतन पराशर चंडीगढ़ में काम करते हैं और उन्होंने चंडीगढ़ के सेक्टर 63 में रैंट पर एक फ्लैट ले रखा है। चेतन पराशर ने उत्तर प्रदेश के इटावा की शिवांघी पांडे के साथ लव मैरिज की थी।
यह भी पढ़ें :
हिमाचल : लाखों की चरस के साथ पकड़ा गया युवक, बड़े नेटवर्क का होगा खुलासा
लव मैरिज करने के बाद दोनों सेक्टर 63 में रैंट पर लिए फ्लैट में रहने लगे थे। शादी के कुछ ही माह बाद चेतन की सास अंजना पांडे भी उनके साथ रहने आई और कुछ दिन रहने के बाद वापस चली गई।
पांच माह पहले शुरू हुआ था विवाद
पुलिस को सौंपी शिकायत में चेतन पराशर ने बताया कि जून 2024 में उसकी सास ने चंडीगढ़ में एक फ्लैट लेने की बात कही और दोबारा उनके पास आकर रहने लगी। इसी बीच उनकी अपनी पत्नी शिवांघी के साथ किसी बात को लेकर मामूली सी कहासुनी हो गई। जिसके बाद उसकी सास ने अपनी बेटी को भड़काना शुरू कर दिया। जब झगड़ा खत्म करवाने के लिए चेतन के भाई भाभी उनके फ्लैट पर पहुंचे तो शिवांघी और उसकी मां ने दरवाजा ही नहीं खोला।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : आंगन में बर्फ पर फिसली महिला, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
एसडीएम कोर्ट ने दिए थे सामान के बंटवारे के निर्देश
जिसके बाद यह मामला एसडीएम कोर्ट में पहुंचा और पीड़ित युवक चेतन ने एसडीएम कोर्ट में फ्लैट से अपना सामान वापस दिलवाने की गुहार लगाई। कोर्ट ने पति पत्नी के बीच सामान का बंटवारा करने के पुलिस को निर्देश दिए। लेकिन पुलिस सामान का बंटवारा करती, उससे पहले ही पीड़ित की सास और पत्नी घर से सारा सामान और गाड़ी लेकर फरार हो गई। महिला के सामान लेकर फरार होने के बाद अब पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के राशन डिपो में मिलने लगी दालें, नहीं पहुंची तेल की सप्लाई
क्या क्या लूट ले गई सास
पीड़ित युवक ने बताया कि उसकी सास घर से 1800 यूएस डॉलर, 1.5 लाख रुपए नगदी, दो मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, सोने की अंगूठी और पार्किंग में खड़ी बीएमडब्ल्यू गाड़ी ले गई है। जिस पर चंडीगढ़ के सेक्टर-49 स्थित पुलिस थाना में मामला दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।