#अपराध

December 8, 2024

हिमाचल : पैदल नशा बेचने जा रहा था युवक, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

शेयर करें:

मंडी/कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में नशे के कारोबारियों को प्रदेश पुलिस आए दिन हवालात की सैर करवाने में सफल हो रही है। जिसके चलते पुलिस की कार्यशैली को सराहा भी जा रहा है। नशे का ताज़ा मामला सूबे के जिला मंडी से सामने आया है। जहां पुलिस टीम ने चरस की बड़ी खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पैदल जा रहा था तस्कर

जानकारी के अनुसार, जिला मंडी के तहत आते जोगिंद्र नगर में पुलिस द्वारा मंडी-पठानकोट रोड पर सुक्कड़ नाला के पास नाका लगाकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान मंडी की ओर से पैदल आ रहा था। यह भी पढ़ें : 11वीं की छात्रा हुई प्रेग्नेंट, एक साल से नीचता कर रहा था पड़ोसी इस बीच पुलिस टीम ने उसे रोका मगर युवक के घबराए हुए व्यवहार को देखते हुए पुलिस ने उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को युवक के पास से 517 ग्राम चरस बरामद हुई।

कांगड़ा जिले का है आरोपी

पुलिस टीम ने तुरंत युवक को हिरासत में ले लिए और चरस को भी अपने कब्जे में ले लिया। आरोपी युवक की पहचान हेत राम के रूप में की गई है, जो कि जिला कांगड़ा के अंबाहर, बीड़ का रहने वाला है। गिरफ्तार किए गए आरोपी हेत राम के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : JNV के बाथरूम में मिली छात्रा की देह, 10वीं कक्षा की थी स्टूडेंट

सख्ती से पूछताछ कर रही पुलिस

डीएसपी पधर देवराज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक से सख्ती से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह चरस कहां ले जा रहा था और इसके पीछे कौन लोग शामिल हो सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा। जिससे मामले की गहराई से जांच की जा सके। यह भी पढ़ें : हिमाचल : भांजी से नीचता करने वाला मामा हुआ अरेस्ट, ननिहाल रहने आई थी मासूम

DSP की जनता से अपील

डीएसपी पधर ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे नशीले पदार्थों की तस्करी से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। यह कदम समाज को नशे की चपेट से बचाने की दिशा में उठाया गया है और यह बरामदगी पुलिस की सतर्कता और ड्रग्स के खिलाफ जारी अभियान का एक हिस्सा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख