#अपराध

October 13, 2024

हिमाचल: आखिर क्यों निगला विवाहिता ने ज*हर? जांच में जुटी पुलिस

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश में आए दिन लोगों द्वारा अपनी गलतियों के कारण उनकी जान जाने के मामले सामने आ रहे हैं। इस कड़ी में ताज़ा मामला प्रदेश के जिला ऊना से सामने आया है, जहां जिले के गगरेट में एक 38 वर्षीय महिला की गलती से जहरीला पदार्थ निगलने से उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान रेणुका शर्मा पत्नी अनिल शर्मा निवासी गगरेट के रूप में हुई है।

PGI में तोड़ा दम

मिली जानकारी के अनुसार, रेणुका ने किन्हीं अज्ञात कारणों के चलते कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे तुरंत गगरेट के अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ रेफर कर दिया। मगर पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान उसकी बीते कल शनिवार को मौत हो गई।

क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में करवाया पोस्टमार्टम

यह भी पढ़ें : महिला को निर्विरोध चुना उपप्रधान, जानें कैसे जनता ने निभाया भाईचारा.. उधर, मामले की पुष्टि करते हुए ASP सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले को लेकर गहन जांच शुरू कर दी है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि महिला ने किन परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में करवा दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस कर रही द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

यह भी पढ़ें : सेब बॉयकॉट की अपील के बाद पलट गया AIMIM का नेता, डिलीट किया पोस्ट साथ ही ASP सुरेंद्र शर्मा का कहना है कि सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की चूक न हो। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जो मौत के कारणों को स्पष्ट करने में मदद करेगी। इस घटना के बाद पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस जांच रही हर पहलू

बहरहाल, रेणुका शर्मा की मौत ने परिवार और स्थानीय लोगों को गहरा आघात पहुंचाया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं घटना के पीछे कोई पारिवारिक विवाद या मानसिक तनाव तो नहीं था। जांच में जहरीले पदार्थ के प्रकार और उसके स्रोत का भी पता लगाया जा रहा है। यह भी पढ़ें : संजौली मस्जिद पर आया बड़ा फैसला, कमेटी को खुद ही तोड़ना होगा अवैध निर्माण फिलहाल यह घटना क्षेत्र में गहरी चिंता का विषय बन गई है, और स्थानीय लोग इस मामले में जल्द से जल्द सच्चाई सामने आने की उम्मीद कर रहे हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख