बद्दी। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के बद्दी में बीते माह 25 अगस्त को दो गुटों के बीच हुई झड़प में हरियाणा के पंचकूला के युवक रोहित राय की डंडे मारकर हत्या करने का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस द्वारा 16 वीं गिरफ्तारी की गई है। पुलिस जिला बद्दी द्वारा अब तक इस मामले में सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी है। वहीं आगे भी जांच जारी है।
पुलिस ने की 16वीं गिरफ्तारी
बद्दी की एसपी इल्मा अफरोज का कहना है कि बद्दी पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी लुकेश उर्फ जस्सी पुत्र जयपाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस आरोपी को उसके घर खरुका, तहसील कालका, जिला पंचकुला, हरियाणा से गिरफ्तार किया है। रोहित राय के हत्या प्रकरण में पुलिस द्वारा इस आरोपी को आज अदालत में पेश किया, जहां से इसे न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: चाबी के खेल ने फंसाया- नशे में धुत सूबेदार उठा ले गया किसी और की कार
बता दें कि बीते महीने दो गुटों की झड़प में युवक रोहित की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार कर दिया था। वहीं आज एक और गिरफ्तारी हुई है। चकूला सेक्टर-12 ए के गांव रैली निवासी राहुल राय के मर्डर मामले में पुलिस की तफतीश जारी है।
क्या था मामला
बता दें कि बीते महीने नशे की सप्लाई के दौरान पैसों के लेनदेन को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई। जिसमें दूसरे गुट के करीब एक दर्जन लोगों ने तीनों पर लात-घूंसे और डंडे से प्रहार शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: सेब मार्केट धड़ाम- 300 से 400 रुपये कम हुआ पेटी का दाम, बागवान हताश
इसमें राहुल राय बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि नाबालिग लड़का और लक्ष्मी कांत बुरी तरह से घायल हो गए थे। इस घटना के दौरान एसपी इल्मा अफरोज भी मौके पर पहुंचीं थी और एसपी ने बिना समय गंवाए घायल युवक को अपनी गाड़ी से पीजीआई चंडीगढ़ ले आईं और भर्ती कराया था।