ऊना। हिमाचल प्रदेश में भोली भाली लड़कियों को शातिर अपने झूठे प्यार के जाल में फंसाकर उनकी आवरू के साथ खेल रहे हैं। ऐसा ही कुछ ऊना जिला में भी हुआ है। यहां एक युवक ने एक युवती को अपने झूठे प्यार के जाल में फंसाया और फिर उसने कई बार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। यह सिलसिला पिछले आठ साल से चलता रहा। युवक अकसर युवती के साथ शादी करने का वादा करता और उसकी अस्मत लूटता रहता।
शादी का वादा कर 8 साल नोची युवती
आठ साल तक युवती से शारीरिक संबंध बनाने के बाद जब युवती ने उस पर शादी का दबाव बनाया, तो युवक ने उससे पीछा छुड़ाने का तरीका निकाला। युवक ने झांसे में लेकर युवती के साथ फिर से शारीरिक संबंध बनाए और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। अब युवक ने उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उससे कभी बात ना करने को कहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से बाइक पर निकली थी युवती, परिजनों को मिली बुरी खबर
शादी से मुकरने पर पुलिस थाना पहुंची युवती
युवक की इस बेबफाई से परेशान होकर युवती ने अब महिला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। युवती ने युवक पर आठ साल तक शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करने के आरोप लगाए हैं। वहीं पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: महिला को दोस्त के क्वार्टर ले गया शख्स, दो दिन करता रहा नीचता
8 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
महिला पुलिस थाना को सौंपी शिकायत में ऊना जिला के एक गांव की 27 वर्षीय युवती ने बताया कि आरोपी अश्विनी कुमार उर्फ सनी नाम के युवक के साथ 8 साल पहले उसकी मुलाकात हुई थी। जिसके बाद दोनों में प्यार हो गया और यह रिश्ता पिछले आठ साल से चल रहा था। युवती का आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : एक गलती चरस तस्कर को पड़ी महंगी, बड़ी खेप के साथ हुआ अरेस्ट
शादी का दबाव बनाने पर युवक ने बनाया वीडियो
युवती ने बताया कि जब भी युवक पर शादी का दबाव बनाया तो वह हर बार यह कह कर टाल देता कि अभी वह सेटल नहीं हो पाया है। अपना काम धंधा सेट करने के बाद वह उसके साथ ही शादी करेगा। पीड़िता ने बताया कि 12 अगस्त 2024 को आरोपी युवक ने टाहलीवाल में एक बार फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसका अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
यह भी पढ़ें : करवाचौथ से पहले नई नवेली दुल्हन का उजड़ा सुहाग, एक माह पहले हुई शादी
अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी
पीड़िता का आरोप है कि युवक ने पहले तो उसके मोबाइल से अपना सारा डाटा डिलीट कर दिया और फिर उसे धमकी दी कि वह आज के बाद उसे कभी फोन ना करे। युवक ने धमकी दी कि अगर उसने फोन कर उसे परेशान किय तो वह उसका यह अश्लील वीडियो वायरल कर देगा। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के स्कूल में छात्र की कुटाई, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा कि पुलिस ने 27 साल की युवती की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।