#अपराध

November 4, 2024

हिमाचल: छोटे भाई ने बड़े की गर्दन पर चला दी दरा*ट,जानें क्यों हुआ था विवाद

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल में आए दिन जमीनी विवाद में कई घर उजड़ रहे हैं। जमीनी विवाद में कई लोग अपनों का ही खून बहाने से पीछे नहीं रह रहे हैं। कई बार तो जमीनी विवाद में हत्याएं तक कर दी जाती हैं। ऐसा ही एक खूनी संषर्घ दो सगे भाईयों के बीच भी जमीनी विवाद को लेकर हुआ है। जिसमें एक भाई ने अपने दूसरे भाई पर दराट से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया।

कहां से सामने आया है मामला

मामला हिमाचल के ऊना जिला के हरोली क्षेत्र से सामने आया है। यहां जमीन के टुकड़े के लिए छोटा भाई हैवान बन गया और उसने अपने ही सगे बड़े भाई की गर्दन पर दराट से हमला कर दिया। इस हमले में बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्टोर रूम में पत्नी को देख पति के पैरों तले खिसकी जमीन, छोड़ चुकी थी दुनिया

किस बात को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस को सौंपी शिकायत में जगतार सिंह पुत्र बिहारी लाल निवासी वार्ड नंबर नौ हरोली ने बताया कि उसके छोटे भाई ने जमीनी विवाद में उस पर दराट से हमला कर दिया। नेस्ले कंपनी टाहलीवाल में कार्यरत जगतार सिंह ने बताया कि वह अपने पिता पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता है। वहीं उसका छोटा भाई केहर सिंह पिता के बनाए मकान में रहता है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: परिजनों की टूटी उम्मीद, 20 दिन से लापता शख्स की खड्ड में मिली देह

किसके साथ गाली गलौज कर रहा था छोटा भाई

जगतार सिंह ने बताया कि उसके छोटे भाई केहर को उनके पिता ने अपनी जमीन जायदाद से बेदखल कर रखा है। बावजूद इसके केहर सिंह ने धोखे से पिता के बनाए मकान को अपने नाम करवा लिया है। जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। घटना के दिन भी केहर सिंह ने पहले उसके पिता के साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी। जब जगतार ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह भड़क उठा। यह भी पढ़ें : हिमाचल: शराबी की करतूत, पहले दुकान में लगाई तीली, फिर घर का सामान ज*लाया

दराट से बड़े भाई की गर्दन पर किया हमला

पहले तो केहर सिंह ने जगतार से झगड़ा करना शुरू कर दिया और फिर धमकियां देने लगा। इसी बीच वह कमरे में गया और वहां से दराट लेकर वापस लौटते ही उसने जगतार पर हमला कर दिया। इस हमले में जगतार की गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। जगतार की शिकायत पर पुलिस ने केहर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जगतार का मेडिकल करवा लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस उपाधीक्षक मोहन रावत ने कहा कि शिकायतकर्ता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मेडिकल जांच कराई गई है। पुलिस अब आगामी कार्रवाई में जुट गई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख