ऊना। हिमाचल में आए दिन हो रहे सड़क हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा हिमाचल के ऊना जिला में हुआ है। यहां एक टिप्पर ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में एक स्कूटी सवार शख्स की दर्दनाक मौत हो गई है। यह हादसा ऊना जिला के मैहतपुर अंब नेशनल हाइवे पर आज शुक्रवार दोपहर बाद हुआ है।
ऊना के झलेड़ा में हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार ऊना जिला मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर दूर कस्बा झलेड़ा में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में सरकारी कर्मचारी की मौत हो गई है। मृतक सरकारी आईटीआई गगरेट में बतौर इंस्ट्रक्टर तैनात था। बताया जा रहा है कि आज जब वह स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी एक टिप्पर चालक ने उन्हंे अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : नशे में धुत्त युवकों ने पहले दुकान पर चढ़ाई गाड़ी, फिर दुकानदार को पीटा
आईटीआई में इंस्ट्रक्टर था मृतक
इस हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान 41 वर्षीय विशाल कुमार निवासी ग्राम पंचायत बड़साला जिला ऊना के रूप में हुई है। विशाल कुमार आज शुक्रवार सुबह अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर आईटीआई के लिए निकला था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: 18 हजार में डोला इमान, हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट इंचार्ज रिश्वत लेते धरा
हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन के निधन के चलते दो दिन का अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन नोटिफिकेशन देरी से आने के चलते विशाल भी अपनी ड्यूटी पर निकला था।
यह भी पढ़ें : अनुराग ठाकुर का CM सुक्खू पर पलटवार, बोले- कोई सिद्ध कर दे क्रशर कारोबारी से रिश्ता
विशाल कुमार झलेड़ा तक अपनी स्कूटी पर जाने वाला था और वहां से आगे वह गाड़ी में जाता था। लेकिन इससे पहले ही झलेड़ा चौक में वह हादसे का शिकार हो गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
सिर पर चढ़ा टिप्पर का पिछला टायर
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो यह हादसा सुबह करीब साढ़े 11 बजे के हुआ है। जब एक ऊना की तरफ से आ रहे टिप्पर ने साइड में चल रहे स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। इस टक्कर से स्कूटी सवार सड़क पर गिर गया। लोगों के अनुसार टिप्पर का पिछला टायर सड़क पर गिरे स्कूटी सवार के सिर को कुचलते हुए निकल गया। जिससे स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : सीएम सुक्खू के गृह जिला में तोड़ा 60 साल पुराना मंदिर, लोगों से जुड़ी थी आस्था
टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने टिप्पर चालक हरभजन सिंह निवासी गांव अठवां अंब जिला ऊना के खिलाफ बीएनएस की धारा 281 व 106 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की खूबसूरत सरकारी बस, ड्राइवर खुद के खर्चे से करता है साज-सजावट
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी राकेश सिंह ने कहा कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामले में अगली कार्रवाई की जा रही है।