ऊना। हिमाचल में आए दिन युवाओं की मौत की खबरें सामने आ रही हैं। कभी प्रदेश के पहाड़ों पर बनी सड़कें युवाओं की जान ले रही हैं, तो कभी संदिग्ध परिस्थितियों में युवा अपनी जान गंवा रहे हैं। ऐसे ही एक युवा की मौत की सूचना अब हिमाचल के ऊना जिला से सामने आई है। यहां एक 30 साल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस युवक की मौत से उसके परिवार को गहरा सदमा लगा है।
होटल के कमरे में पंजाब के युवक का शव मिला
मिली जानकारी के अनुसार युवक का शव एक होटल के कमरे से बरामद हुआ है। युवक की मौत कैसे हुई इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। मृतक युवक की पहचान 30 वर्षीय रवि शर्मा पुत्र चमन लाल निवासी बलड़ी तहसील नंगल जिला रोपड़ पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: जंगल में मिली व्यक्ति की गली सड़ी देह, 4 दिन से था गायब
पीरनिगाह मंदिर में आया था माथा टेकने
बताया जा रहा है कि यह युवक शुक्रवार को पंजाब से हिमाचल आया था। युवक यहां पर पीरनिगाह मंदिर में माथा टेकने के लिए आया था। शुक्रवार रात को युवक ने मंदिर के पास ही स्थित एक होटल में कमरा लिया और वहां पर सो गया। आज यानी शनिवार सुबह जब काफी देर तक युवक कमरे से बाहर नहीं आया तो होटल के स्टाफ सदस्यों ने उसे आवाज लगाई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: रिश्तेदार के घर गए थे 2 युवक, वापस लौटते समय एक की गई जान
कमरे में मृत मिला युवक
जब काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी युवक बाहर नहीं आया तो स्टाफ ने कमरे के अंदर जाकर देखा। स्टाफ ने युवक को कमरे में बेसुध पाया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो युवक मृत मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। युवक की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।