ऊना। हिमाचल प्रदेश की तंग सड़कों पर तेज रफ्तार और छोटी सी लापरवाही सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ा रही है। आए दिन हो रहे इन सड़क हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा हिमाचल के ऊना जिला में हुआ है। यहां एक बाइक सवार की ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
ट्रक के नीचे आया बाइक सवार
दरअसल यह हादसा ऊना होशियारपुर मुख्य सड़क पर घालूवाल में हुआ है। हादसे में एक बाइक चालक को ट्रक ने बुरी तरह से कुचल दिया। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : मजदूर को ट्राले ने रौंदा, घर पर पिता का इंतजार कर रहे थे मासूम बच्चे
बाइक खड़ी करते सड़क पर गिरा था सवार
पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता ने बताया कि घालूवाल में बाइक सवार ने अपनी बाइक को जैसे ही सड़क किनारे रोका, तो अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गया। इसी बीच सलोह से ऊना की तरफ आ रहा ट्रक बाइक सवार पर चढ़ गया। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान सतपाल निवासी गांव मदघर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें :
हिमाचल : पांच बहनों से छिन गया इकलौता भाई, लिफ्ट लेकर आ रहा था घर
पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए हरोली थाना के प्रभारी सुनील सांख्यान ने बताया कि घालूवाल में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: जीजा ने गर्भवती कर दी 17 साल की साली, पेट दर्द होने पर हुआ खुलासा
पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज गुरुवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।