ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां पिता के साथ दवाई लेने अस्पताल गई एक लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। या यूं कहें कि लड़की अपने ही पिता का चकमा देकर कहीं चली गई है, तो यह गलत नहीं होगा। परेशान पिता ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना में दर्ज करवा दी है और बेटी को जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है।
पिता ने यूपी के युवक पर जताया शक
पुलिस को सौंपी शिकायत में पिता ने एक बड़ा खुलासा भी किया है। पिता ने एक युवक पर उनकी बेटी को बहला फुसला कर भगा कर ले जाने के आरोप जड़े हैं। युवक उत्तर प्रदेश के शाहजहां का रहने वाला बताया गया है। वहीं पिता के अनुसार बीते रोज मंगलवार को उन्हें बेटी का फोन भी आया था, जिसमें बेटी ने बचाने की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : काम से घर जा रहा था राहुल, पहले कार से हुई टक्कर- फिर टैंकर ने कुचला
लड़की पिता के साथ दवाई लेने आई थी अस्पताल
मिली जानकारी के अनुसार ऊना जिला के हरोली के एक गांव का रहने वाला शख्स अपनी बेटी को लेकर सोमवार को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पहुंचा था। यहां पिता अपनी बेटी को दवाई दिलवाने के लिए आया था। लेकिन बेटी अचानक से अस्पताल से गायब हो गई। परिजनों ने शक जताया है कि उत्तर प्रदेश के शाहजहां का युवक उनकी बेटी को भगा कर ले गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में 10वीं पास के लिए नौकरी, 21 हजार तक मिलेगी सैलरी-जानें डिटेल
अस्पताल से अचानक लापता हुई लड़की
परिजनांे ने महिला पुलिस थाना ऊना में मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। अपनी शिकायत में पिता ने बताया कि सोमवार को क्षेत्रीय अस्पताल में बेटी के साथ आया था। यहां पहले उसने बेटी को दवाई दिलवाई। उसके बाद वह अपनी आंखों की जांच करवाने लगा। जब वह डॉक्टर से आंखों की जांच करवा कर बाहर आया तो बेटी वहां पर नहीं थी। उसने यहां वहां बेटी को ढूंढा, लेकिन वह कहीं नहंी मिली।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पति को तिरंगे में लिपटा देख बेसुध हुई पत्नी, टकटकी लगा निहारता रहा बच्चा
बेटी ने फोन पर बचा लेने की लगाई थी गुहार
पिता के अनुसार उन्होंने बेटी की हर जगह तलाश कर ली, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। पिता ने पुलिस को सौंपी शिकायत में शक जताया है कि उत्तर प्रदेश के शाहजहां का रहने वाला युवक उनकी बेटी को बहला फुसला कर भगा ले गया है। पिता ने खुलासा किया कि पिछले कल मंगलवार को उन्हें एक फोन आया था। जिसमें उसकी बेटी ने उससे बचाने की गुहार लगाई।
यह भी पढ़ें : क्रिसमस पर गहरी खाई में गिरी बस, 25 से 30 यात्री थे सवार; मची चीख पुकार
पुलिस कर रही मामले की जांच
पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने बताया कि लड़की के लापता होने की शिकायत आई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है। जल्द ही लड़की को तलाश कर लिया जाएगा।