#अपराध

December 30, 2024

हिमाचल: पंजाब के वाहन ने बाइक को उड़ाया, 20 मीटर तक घसी*टा सवार

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी के बाद हादसों का दौर शुरू हो गया है। इन हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा हिमाचल के ऊना जिला में हुआ है। यहां एक वाहन ने गलत दिशा में जाकर ना सिर्फ बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। बल्कि उसे कई मीटर तक घसीटते हुए भी ले गया, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई।

दर्दनाक हादसे में बाइक सवार की मौत

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा ऊना शहर के साथ लगते रामपुर हरोली पुल के पास हुआ है। इस हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान 40 वर्षीय दर्शन सिंह पुत्र नसीब सिंह निवासी रोडा तहसील हरोली जिला ऊना के रूप में हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : रेन शेल्टर में पड़ी मिली देह, परिवार का नहीं चल पाया पता

प्रत्यक्षदर्शी ने बताई पूरी घटना

पुलिस को सौंपी शिकायत में कर्मपुर निवासी गौतम ठाकुर ने बताया कि रविवार देर शाम को वह अपनी गाड़ी में घर जा रहा था। इसी दौरान रामपुर हरोली पुल पर एक तेज रफ्तार गाड़ी के बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद भी वाहन चालक नहीं रूका और बाइक सवार को 20 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : हाईवे पर पलटी वॉल्वो बस, 35 यात्री थे सवार- मची चीख-पुकार

अस्पताल पहुंचने से पहले बाइक सवार की मौत

इस घटना के बाद बुरी तरह से घायल हुए दर्शन सिंह को स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां मौजूद चिकित्सकों ने दर्शन सिंह को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अगाामी जांच शुरू कर दी है। आज सोमवार को पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। यह भी पढ़ें : साल 2025: जनवरी में आधा महीना बैंकों पर लटका रहेगा ताला, जानें कब-कब

क्या बोले एसपी राकेश सिंह

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में कर्ण निवासी माहिलपुर जिला होशियारपुर के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शी गौतम ठाकुर के बयान पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस केस में आगामी छानबीन कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख