ऊना। हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। जिसमें कई घरों के चिराग बुझ जाते हैं। यह हादसे कभी वाहन चालकों की लापरवाही और कभी तेज रफ्तार के चलते होते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के ऊना जिला से सामने आया है। यहां मंदिर से माथा टेक कर लौट रहे बाइक पर सवार दो युवकों की एक ट्रक से टक्कर हो गई।
ऊना जिला में हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार ऊना के उपमंडल अंब में बाइक सवार युवकों की एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों में से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों ही युवक होशियारपुर पंजाब रहने वाले बताए जा रहे हैं और यह बाइक पर सवार होकर माता चिंतपूर्णी के दर्शन करने आए थे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर पर इंतजार कर रहे थे बच्चे, रास्ते में थम गई पिता की सांसें
बाइक पर सवार थे दो युवक
यह हादसा मुबारिकपुर चिंतपूर्णी रोड़ पर अलोह के पास हुआ है। बड़ी बात यह है कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। इस हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान 18 वर्षीय मुनीष कुमार पुत्र अश्विनी कुमार निवासी मोहल्ला योगीपुरा होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक की पहचान 17 वर्षीय हरनूर सिंह पुत्र नरेश कुमार निवासी ऋषि नगर, होशियारपुर पंजाब को सिविल अस्पताल अंब पहुंचाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सेना में बड़ा अफसर बना हवलदार, ड्यूटी के साथ-साथ करता था पढ़ाई
चिंतपूर्णी मंदिर में आए थे माथा टेकने
बताया जा रहा है कि दोनों ही युवक होशियारपुर से हिमाचल पहुंचे थे और यहां माता श्री चिंतपूर्णी जी मंदिर में माथा टेकने आए थे। जब यह दोनों मंदिर में माथा टेक कर वापस लौट रहे थे तभी अलोह के पास एक ट्रक चालक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। यह हादसा बीती रात करीब डेढ़ बजे के आसपास हुआ है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: जंगल में मिली युवक की देह मामले में बड़ा खुलासा, दो हुए अरेस्ट
पुलिस कर रही मामले की जांच
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे मंे लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आज शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि जल्द ही आरोपी ट्रक चालक को अरेस्ट कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।