#अपराध

December 8, 2024

हिमाचल: शातिरों ने डिजीटल अरेस्ट कर ठगे थे 61 लाख रुपए, जयपुर में पकड़ा आरोपी

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला की पुलिस ने रिटायर्ड सेना के अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट कर 61 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को 72 घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रोशन यादव निवासी वार्ड नंबर पांच मेला की धा, गोबिंदगढ़ अलबर राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार कर ऊना ले आई है।

जयपुर से धरा आरोपी

ऊना पुलिस ने आरोपी रोशन यादव का आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। अब आरोपी से पूछताछ की जाएगी और उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी हासिल की उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। इसके साथ यह भी पता किया जाएगा कि अब तक आरोपियों ने और कितने लोगों के साथ ठगी की है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में शुरू हुआ बर्फबारी का दौर, मैदानी क्षेत्रों में छाए घने काले बादल बता दें कि ऊना जिला के नगनोली निवासी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए नायब सुबेदार राकेश कुमार को शातिरों ने डरा धमका कर डिजिटल अरेस्ट किया था और उससे 61.29 लाख की ठगी की थी।

22 नवंबर को की थी व्हाट्सएप कॉल

शातिरों ने राकेश कुमार को चार दिसंबर को व्हाट्सएप कॉल की थी, जिसमें उन्होंने अपने आप को मुंबई पुलिस थाना का इंस्पेक्टर हेमराज कोली बताया। शातिर ने राकेश कुमार को बताया कि उनके खिलाफ तिलक नगर पुलिस थाना में 17 लोगों ने शिकायत दी। शातिर ने बताया कि मुंबई पुलिस ने जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को मनी लांड्रिंग मामले में पकड़ा है। यह भी पढ़ें : रेल सुविधा से जुड़ेगा हिमाचल का चंबा जिला, कल रेलवे मंत्री से मिलेंगे सांसद

कैसे खेला था लूट का खेल

शातिरों ने राकेश को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत 17 लोगों द्वारा दर्ज करवाए मामले को सुलझाने के नाम पर जाल में फंसाया। डिजीटल अरेस्ट कर शातिरों ने सेवानिवृत्त अधिकारी से अपने विभिन्न खातों में 61,29,066 रुपये जमा करवा लिए। इसके बाद ठगी का अहसास होने पर पीड़ित राकेश पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने इस मामले को अब 72 घंटों में सुलझा लिया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में नए साल पर लाखों उपभोक्ताओं को लगेगा झटका, महंगी मिलेगी बिजली

क्या बोले एसपी ऊना

मामले की जानकारी देते हुए एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि मामला साइबर बिंग को सौंप कर आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने 72 घंटों में 61.29 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार कर मामले को 72 घंटों में सुलझा लिया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेटी को भगा ले गया युवक, तलाश में दर-दर भटक रहा पिता पुलिस के अनुसार यह आरोपी ठगी के पैसों को अपने खाते में डलवाता था और फिर 10 प्रतिशत कमीशन काट कर उन पैसों को आगे अन्य खातों में भेज देता था। इस सारे मामले का मास्टरमाइंड कंबोडिया में बैठ कर पूरे नेटवर्क को चला रहा है। यह भी पढ़ें : अनुराग ठाकुर ने अधिकारियों की लगाई क्लास, विकास कार्यों के विलंब पर सुनाई खरी खोटी

पुलिस रिमांड पर लिया आरोपी

एसपी ने बताया कि आरोपी को पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड में आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने आरोपी द्वारा की गई व्हाट्सएप कॉल को भी ट्रेस कर लिया है। कॉल करने वाले ग्रुप के मुखिया कंबोडिया में बैठकर विदेश से ठगी का कार्य कर रहे हैं। जिसके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख