#अपराध

August 22, 2024

HRTC बस ने कुचला एक शख्स: CCTV फुटेज मिले, ड्राइवर हिरासत में लिया

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश में ड्राइवरों की लापरवाही से होने वाले सड़क हादसे अकसर सामने आते रहते हैं। यह सड़क हादसे कई बार बेकसूर लोगों की जान तक ले लेते हैं। ऐसा ही एक ताज़ा मामला प्रदेश के जिला ऊना से सामने आया है। जहां एक सरकारी बस HRTC के ड्राइवर ने राहगीर को कुचल दिया। हिट एंड रन से हुई शख्स की मौत के मामले में पुलिस को CCTV फुटेज मिली हैं।

हिट एंड रन से एक शख्स की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, जिला ऊना के तहत आते अंब के भैरा में बीते सोमवार रात 10.30 बजे एक सड़क हादसा पेश आया था। जहां हिट एंड रन से एक शख्स की मौत हो गई थी। यह भी पढ़ें: स्क्रब टायफस वाले कीड़े ने मां-बेटे को काटा, दोनों स्वर्ग सिधारे पुलिस को मामले की तहकीकात में CCTV फुटेज हाथ लगे हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने HRTC की एक संदिग्ध बस को अपने कब्जे में लेकर बस ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया है।

FSL की टीम ने जुटाए साक्ष्य

हिरासत में लिए गए बस ड्राइवर से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने FSL की टीम को मौके पर बुलाकर तमाम साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिए हैं। CCTV फुटेज में स्पष्ट देखा जा सकता है कि, एक राहगीर सड़क किनारे स्कूटर के साथ खड़ा है और इस बीच निगम की एक बस आती है और उसे कुचलते हुए आगे बढ़ जाती है। जिसके बाद व्यक्ति की मौत हो जाती है।

शाहपुर से हरिद्वार जा रही थी निगम की बस

पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, उक्त बस कांगड़ा के शाहपुर से हरिद्वार जा रही थी। इस बस को उस समय कब्जे में लिया गया जब यह हरिद्वार से शाहपुर लौट रही थी। जिस समय बस को कब्जे में लिया गया उस समय बस सवारियों से भरी हुई थी। पुलिस ने सभी सवारियों को दूसरी बसों से उनके गंतव्य तक भेजने का प्रबंध किया।

मृतक की पहचान

यह भी पढ़ें: IGMC में नशा बेचने आई थी महिला, 1 किलो से अधिक चरस समेत हुई अरेस्ट हिट एंड रन में मरने वाले शख्स की पहचान कुलवंत सिंह पुत्र चनण सिंह उम्र 43 साल के रूप में की गई है। कुलवंत सिंह ऊना जिला के तहत आते भलोह, बटूही का रहने वाला था। जो कि अपने स्कूटर के साथ सड़क किनारे खड़ा था।

यह बोले थाना प्रभारी

उधर, थाना प्रभारी गौरव भारद्वाज ने ​​​​​​​बताया कि हिरासत में लिए गए बस चालक से पूछताछ लगातार जारी है। मौके से FSL की टीम ने भी साक्ष्य जुटा लिए हैं। उन्होंने बताया कि, बस की चपेट में आने से कुछ ही सेकेंड पहले कुलवंत सिंह का स्कूटर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।

मौके पर ही हो गई कुलवन्त की मौत

कुलवंत अपने स्कूटर को उठाकर किनारे कर ही रहा था कि निगम की बस उसे कुचलते हुए आगे निकाल गई। जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख