ऊना। हिमाचल के ऊना जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतारने का प्रयास किया। किसी तरह से महिला का पति बच गया और पुलिस के पास पहुंच गया। पीड़ित ने अपनी पत्नी और उसके आशिक के खिलाफ पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है।
हिमाचल के ऊना जिला से सामने आया मामला
मामला ऊना जिला के हरोली पुलिस थाना के तहत एक गांव का है। बताया जा रहा है कि महिला तीन बच्चों की मां है। महिला के लंबे समय से एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे। दोनों के बीच में महिला का पति रोड़ा बन रहा था। ऐसे में अपने ही पति को रास्ते से हटाने की महिला ने साजिश रच डाली और आशिक के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: नहाती महिला का वीडियो वायरल, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
पत्नी के थे प्रेमी के साथ अवैध संबंध
पुलिस को सौंपी शिकायत में पीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति से काफी दिनों से अवैध संबंध चल रहा था। जिसका उसे आभास हो रहा था। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी अकसर उसके खाने में या दूध में कुछ मिला देती थी, जो स्लो पॉइजन के रूप में काम कर रहा था।
पीड़ित पति ने बताया कि उसे काफी दिनों से पत्नी पर शक था। जब खाने में दिए जा रहे स्लो पॉइजन से मुझे कुछ नहीं हुआ तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसे मारने की बड़ी साजिश रच डाली।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में 700 शिक्षकों की निकली भर्ती, पर सरकार ने बदले तैनाती के नियम
आशिक को घर बुलाकर पति को मारने का प्रयास
शिकायतकर्ता ने बताया कि बीते रोज उसकी पत्नी ने अपने आशिक को घर पर बुला लिया और दोनों ने मिलकर उसका गला और मुंह दबा कर हत्या करने का प्रयास किया। लेकिन वह किसी तरह से बच गया। इस घटना के बाद उसकी पत्नी के इरादे खुल कर उसके सामने आ गए। किसी तरह से वह अपनी पत्नी और उसके आशिक के चंगुल से बच निकला।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: मां को मिली दोहरी खुशी, एक बेटी कैप्टन; दूसरी बनीं HAS अधिकारी
पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुनील कुमार संख्यान ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।