#अपराध

July 24, 2024

मां को आवाज लगाते रहे बच्चे, कमरा खोला तो पड़ी मिली देह

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश में मानसिक तनाव व अवसाद के चलते सुसाइड के मामले आए दिन बढ़ते हुए रिपोर्ट किए जा रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के ऊना जिले से सामने आया है। यहां विधानसभा हरोली क्षेत्र में एक 40 वर्षीय महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि महिला काफी समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। जिस कारण वह परेशान रहती थी।

बच्चों की आवाज लगाने पर नहीं जागी मां

मिली जानकारी के अनुसार महिला रात को अपने कमरे में सोई हुई थी। मगर सुबह जब उसने बहुत देर तक दरवाजा नहीं खोला, तो बच्चों ने उसे आवाज लगाई। यह भी पढ़ें: बेटियों को मंदिर ले जा रहे थे माता-पिता, रास्ते में 5 साल की पीहू को मिली… काफी आवाज लगाने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने जैसे-तैसे दरवाजा खोलकर कमरे में देखा तो महिला फंदे से झूल रही थी। यह सब देखकर परिजनों के होश उड़ गए और परिवार में चीख-पुकार मच गई।

यह है मृतका की पहचान

मृतक महिला की पहचान रेखा रानी पत्नी राज कुमार उम्र 40 साल के रूप में हुई है। रेखा हरोली के तहत आते लोअर भदसाली गांव के वार्ड-6 की रहने वाली थी। यह भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी नीतिका बनी लेफ्टिनेंट, AIIMS का एग्जाम भी किया क्वालीफाई चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ पहुंचे और उन्होंने तुरंत पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में ले लिया।

परिजनों के बयान किए कलमबद्ध

मामले की पुष्टि करते हुए DSP हरोली मोहन रावत ने कहा है कि पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान कलमबद्ध कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। उन्होंने कहा फिलहाल महिला की मौत का कारण नहीं पता चला है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। जल्द से जल्द मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख