#अपराध

August 4, 2024

एक पिता की गुहार: बेटी को भगा ले गया है युवक; ढूंढने में करें मदद

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल के ऊना जिला के एक गांव की युवती बिना घर में किसी को बताए कहीं चली गई है। या यूं कहें कि एक युवती लापता हो गई है। युवती का पिता अपनी बेटी की तलाश में दर दर भटक रहा है। अपने स्तर पर खोजबीन करने के बाद भी जब बेटी का कोई सुराग नहीं लगा तो अब पिता ने पुलिस से फरियाद लगाई है। पिता ने एक युवक पर भी शक जाहिर किया है।

युवक पर लगाए बेटी को भगा ले जाने के आरोप

दरअसल पिता ने पुलिस को सौंपी शिकायत में उनकी उनकी बेटी को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर दोस्ती.. फिर मुलाकात, युवक ने कई बार किया युवती से अनर्थ
सदर पुलिस थाना में दर्ज करवाई शिकायत में अपने बयान में परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी शुक्रवार से लापता है। वह बिना किसी को कुछ बताए कहीं चली गई है। परिजनों ने एक युवक पर उनकी बेटी को बहला फुसला कर भगा ले जाने के आरोप लगाया है। यह भी पढ़ें: घर से 20 किलोमीटर दूर बहकर पहुंची थी महिला: देह बरामद

पिता ने पुलिस में दर्ज करवाया मामला

पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है। युवती के पिता ने बताया कि बीते शुक्रवार से उसकी बेटी घर से लापता है। जो बिना बताए कहीं चली गई है। जिसकी उन्होंने अपने स्तर पर हर जगह तलाश कर ली, लेकिन बेटी का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। पिता ने संदेह जताया है कि आरोपी उनकी लड़की को बहला फुसलाकर कहीं ले गया है। यह भी पढ़ें: लेह में शहीद हुआ हिमाचल का शुभम, डेढ़ महीने पहले आया था घर

बेटी के साथ युवक भी है गायब

पिता ने बताया कि जिस दिन से बेटी गायब हुई है, उसी दिन से युवक भी लापता है। उनका आरोप है कि युवत अकसर उसकी बेटी को मोबाइल पर फोन करता था। बेटी के लापता होने के बाद उसने पुलिस थाना में शिकायत दी है। उधर, एसपी राकेश सिंह ने कहा कि इस संबंध में धारा 137;2द्ध के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख