ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में एक परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब उनकी करीब दो साल की मासूम बच्ची को एक टैंकर चालक ने बुरी तरह से कुचल दिया। इस हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा ऊना जिला के गगरेट से सामने आया है।
टैंकर चालक ने कुचल दिया बच्ची का सिर
उपमंडल गगरेट के मवा कहोला गांव में ईंट भट्ठे पर काम कर रहे एक प्रवासी परिवार की मासूम बच्ची वहीं पर खेल रही थी। इसी दौरान बच्ची भट्ठे पर पानी लेकर आ रहे टैंकर के नीचे आ गई। बच्ची का सिर टैंकर के टायर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद टैंकर फरार
मासूम बच्ची की पहचान आशिका पुत्री नानक संबल निवासी साहिबाड़ शाहपुरा जिला जयपुर राजस्थान के रूप में हुई है। बच्ची की उम्र मात्र एक साल आठ माह थी। हादसे के बाद माता पिता के विलाप से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
पुलिस कर रही मामले की जांच
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वसूधा सूद ने कहा कि आरोपी टैंकर चालक अशोक कुमार पुत्र निक्का राम निवासी नकड़ोह के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। जल्द ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।
हिमाचल से जुड़ी यह बड़ी खबर भी पढ़ें
हिमाचल में एक दुकानदार ने 11 स्कूली बच्चियों का किया यौन शोषण
हिमाचल की राजधानी शिमला से एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दुकानदार ने एक दो नहीं बल्कि 11 स्कूली बच्चियों का यौन शोषण किया है। यह शख्स स्कूल के साथ ही दुकान करता था और उसकी दुकान में आने वाली बच्चियों को बहला फुसला कर वह उनका यौन शोषण करता था। यौन शोषण का शिकार हुई सभी बच्चियां 7वीं से 11वीं कक्षा की छात्राएं हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें