गगरेट (ऊना)। हिमाचल के ऊना जिला से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स शराब के नशे में धुत्त होकर गांव में जिंदा सांप को हाथ में पकड़ कर घूमता रहा। इस दौरान सांप ने उसे कई बार काट लिया। बावजूद इसके शराब सांप को हाथ में लेकर लोगों को डराता रहा। यह पूरा घटनाक्रम करीब एक से डेढ़ घंटे तक चलता रहा।
जानें किस गांव से सामने आया मामला
मामला ऊना जिला के गगेरट विधानसभा क्षेत्र के गांव घनारी से सामने आया है। सांप के काटने से व्यक्ति के पूरे शरीर में जहर फैल गया। जिससे उसकी हालत नाजूक हो गई। बताया जा रहा है कि शख्स ने यह हरकत पत्नी से झगड़ा होने के बाद गुस्से में की थी। लेकिन उसकी इस हरकत का गंभीर अंजाम भी भुगतना पड़ा।
यह भी पढ़ें : कार सवार ने कुचल दी 26 साल की युवती, परिजनों को छोड़ गई अकेला
पत्नी से हुआ था झगड़ा
बताया जा रहा है कि एक रात पहले शराबी का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। झगड़े के दौरान ही पत्नी ने अपने शराबी पति को कुछ ऐसा कह दिया कि वह पत्नी के ताने से काफी आहत हो गया। फिर क्या था शराबी पति ने पत्नी से बदला लेने की ठान ली और अगली सुबह ही नशे में धुत्त होकर घर से निकल गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल सहित 11 राज्यों को केंद्र से मिली नई सौगात, रक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन
डेढ़ घंटा जिंदा सांप के साथ घूमता रहा शराबी
इसी बीच रास्ते में उसे एक जिंदा कोबरा सांप दिखाई दिया। शराबी ने बिना कुछ सोचे समझे उस जिंदा सांप को उठा लिया और उसे लेकर वह गांव में चला गया। वह पूरे गांव में उस जिंदा सांप को लेकर घूमता रहा और लोगों को डराता रहा। शराबी की इस हरकत को देख कर गांव के लोग हैरान रह गए और शराबी से सांप को छोड़ने की बात कहते रहे। लेकिन शराबी ने सांप को नहीं छोड़ा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: सड़क से लुढ़की कार, अंदर बैठे थे तीन दोस्त; दो घरों के बुझ गए चिराग
सांप ने शराबी को कई बार डसा
शराबी करीब डेढ़ घंटे तक जिंदा कोबरा को लेकर पूरे गांव मंे घूमता रहा। इस दौरान सांप ने शराबी को कई बार डस लिया। करीब डेढ़ घंटे बाद एक बुजुर्ग महिला की विनती करने पर शराबी ने सांप को छोड़ दिया। लेकिन तब तक उसके पूरे शरीर में सांप का जहर चढ़ चुका था। सांप के जहर से शराबी बेसुध हो गया।
निजी अस्पताल में चल रहा शराबी का इलाज
शराबी की हालत बिगड़ता देख कर स्थानीय लोग उसे होशियारपुर के एक निजी अस्पताल में ले गए। बताया जा रह है कि शराबी का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। शराबी की इस हरकत की पूरे गांव में चर्चा है।