#अपराध

July 8, 2024

15 साल के लड़के को घुमाने ले गया ट्रक वाला, मुंह काला कर छोड़ दिया

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में हैवानियत की इंतहा देखने को मिली है। यहां एक ट्रक चालक ने ना सिर्फ 15 साल के बालक के साथ घृणित कृत्य किया, बल्कि उसे कई जगहों से नोच भी डाला। बालक के शरीर पर गहरे घाव हो गए है। मामला ऊना जिला के एक गांव से सामने आया है। यह ट्रक चालक बालक को अपने साथ घुमाने के बहाने ले गया था।

बालक को घुमाने के बहाने ले गया था ट्रक चालक

पीड़ित के परिजनों द्वारा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पास के ही गांव का एक ट्रक चालक उनके बेटे को घुमाने के बहाने अपने साथ ले गया था। बालक उसके साथ करीब 20 दिन रहा। इस दौरान चालक उसे बाहरी राज्यों में अपने साथ ले गया था। रविवार को जब बालक अपने घर पहुंचा और अपनी आपबीती उसने परिजनों को बताई तो उनके होश उड़ गए। यह भी पढ़ें: खेलते खेलते पानी के टैंक में जा गिरी दो साल की बच्ची, नहीं बचाया जा सका

20 दिन तक नोचता रहा चालक

पीड़ित बालक ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक ने उसका कई बार शारीरिक उत्पीड़न किया। यही नहीं इस दौरान उसके शरीर पर कई जगह पर उसने काट भी दिया। बालक के साथ यह घृणित कार्य 20 दिन तक चलता रहा। पुलिस ने पुलिस को शिकायत सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। यह भी पढ़ें: हिमाचल भाजपा के नेता को पुलिस ने पकड़ा: 27 लोगों के साथ पार्टी कर रहा था

पुलिस ने हिरासत में लिया ट्रक चालक

वहीं पुलिस ने पीड़ित बालक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं बच्चे का भी मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है। यह भी पढ़ें: ट्रक से टकराई बाइक, टायर के नीचे आया बैंक कर्मचारी; नहीं बची जान मामले की पुष्टि करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोग पीड़ित बालक के परिवार के साथ खड़े होकर न्याय की मांग कर रहे हैं।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख