#अपराध

December 9, 2024

हिमाचल: प्रेमी संग फरार हुई नई नवेली दुल्हन, एक माह पहले हुई थी शादी

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश में कई महिलाओं के सिर पर प्यार का ऐसा भूत सवार हो रहा है, कि अपने परिवार की इज्जत को भी दांव पर लगा रही हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला हिमाचल के ऊना जिला से सामने आया है। यहां एक नई नवेली दुल्हन अपने पति को छोड़ कर प्रेमी के साथ फरार हो गई है। प्रेमी के साथ भागी इस युवती की शादी अभी एक माह पहले ही हुई थी।

हिमाचल में कहां की है ये घटना

मिली जानकारी के अनुसार शादी के एक माह बाद नई नवेली दुल्हन अपने पति के साथ एक शादी समारोह में पहुंची हुई थी। यहीं पर उसका प्रेमी भी आ धमका। जब युवती का पति शादी समारोह में व्यस्त था तभी वह पति को चकमा देकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। काफी देर तक पत्नी को ना देख पति ने जब उसकी तलाश की तो वह कहीं नहीं मिली। यह भी पढ़ें : मुकेश अग्निहोत्री ने पूरी की पत्नी की अंतिम इच्छा, संत प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात

कहां से फरार हुई नई नवेली दुल्हन

प्रेमी के साथ फरार हुई युवती की शादी एक माह पहले ही ऊना जिला के बंगाणा उपमंडल के एक युवक के साथ हुई थी। चार दिसंबर को युवक अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ अपने एक रिश्तेदार की शादी में अंब कस्बे में आया था। शादी के दौरान ही उसकी पत्नी उसे चकमा देकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस दौरान वह अपने साथ सारे आभूषण भी ले गई है। यह भी पढ़ें : लाल जोड़ा पहन पत्नी ने शहीद पति को किया विदा, मां ने पहनाया नोटों का हार

पुलिस से क्या बोला पीड़ित पति

काफी देर तक पत्नी नहीं दिखने पर जब पति ने उसकी तलाश की तो वह कहीं नहीं मिली। इस दौरान सभी रिश्तेदारों से भी संपर्क किया गया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसी बीच पता चला कि उसकी नई नवेली दुल्हन अपने प्रेमी के साथ होशियारपुर चली गई है। पीड़ित युवक और उसके परिजनों ने पुलिस थाना अंब में शिकायत दर्ज करवाई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, दो घरों ने खोए जवान बेटे- पसरा मातम

होशियारपुर के युवक पर जताया शक

अपनी शिकायत में पीड़ित युवक ने होशियारपुर के एक युवक को आरोपित बताया है। उन्होंने शक जाहिर किया है कि वही युवक उसकी पत्नी को भगा कर ले गया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जब पुलिस फरार दुल्हन और उसके आशिक को पकड़ने के लिए होशियारपुर पहुंची तो वह वहां से भी फरार हो गए थे। जिसके चलते पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : कमरे में लगी आग, तीन बच्चों और दंपति समेत पांच झुलसे

क्या बोले एसएचओ अंब

मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ अंब गौरव भारद्वाज ने कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक टीम को होशियारपुर भी भेजा था, लेकिन आरोपित वहां नहीं मिले। पुलिस पीड़ित की पत्नी को ढूंढने के प्रयास कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख