ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से दो लोगों के लापता होने की खबर सामने आई है। पहला मामला पुलिस थाना मैहतपुर के तहत आते बनगढ़ से रिपोर्ट किया गया है। जहां की रहने वाली एक 18 वर्षीय लड़की बीते चार दिनों से लापता चल रही है। वहीं, दूसरा मामला नगर परिषद मैहतपुर के तहत वार्ड नंबर-4 का है, जहां का रहने वाला एक 42 वर्षीय शख्स बीते 5 दिनों से लापता बताए जा रहे हैं।
पहला मामला : बिना बताए घर से निकली बेटी- नहीं लौटी
बनगढ़ की रहने वाली 18 साल की लड़की बीते चार दिनों से लापता है। लड़की के घर वालों ने हर जगह उसकी तलाश की मगर उनके हाथ कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद लड़की के पिता ने पुलिस के पास पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
लड़की के पिता ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया है कि उनकी बेटी बीते 27 जून को बिना कुछ बताए घर से बाहर गई और वापस भी नहीं लौटी। इसके बाद घर वालों ने उसके दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर बेटी का पता लगाने का प्रयास किया मगर उनके हाथ खाली ही रह गए। बहरहाल, अब पुलिस ने इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने की है।
दूसरा मामला: पिता को खजने पुलिस के पास पहुंचा बेटा
वहीं, दूसरा मामला भी पुलिस थाना मैहतपुर के तहत सामने आया है। जहां से एक 42 वर्षीय शख्स बीते 5 दिनों से लापता चल रहा है। लापता शख्स के बेटे संजय ने पुलिस को बताया है कि उसके पिता 26 तारिख को बिना कुछ बताए घर से कहीं चले गए। इसके बाद सभी ने उनकी तलाश शुरू की मगर कोई भी सुराग हाथ ना लगा।
ऐसे में लापता शख्स की मां और बेटे ने पुलिस के पास पहुंचकर मैहतपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। मामले की पुष्टि करते हुए ऊना के एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया है कि दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और लापता शख्स की तलाश भी शुरू कर दी गई है।
नोट : दोनों मामले अलग हैं - इनका आपस में कोई सम्बन्ध ना निकालें.. कृपा होगी